Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत, अनिल सिंघवी ने Nifty के लिए दिया अहम लेवल, ट्रेडर्स को दी ये सलाह
Anil Singhvi Strategy: मार्केट गुरु का कहना है, कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी तक तेज उतार-चढ़ाव रहेगा. सपोर्ट और रुकावट के लेवल पर आने का इंतजार करें. कम मात्रा में Contra Trade लें.
Anil Singhvi Strategy today on 14 February 2024
Anil Singhvi Strategy today on 14 February 2024
Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट से निगेटिव सेंटीमेंट्स हैं. इसके चलते हमारे बाजारों से उतार-चढ़ाव के संकेत हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि पिछले 4 दिन बेहद वॉलेटाइल रहे. बैंक निफ्टी इंट्राडे में 1000 और क्लोजिंग में 600 प्वॉइंट से ज्यादा का मूव रह सकता है. लेकिन FIIs और घरेलू फंड्स की हल्की खरीदारी जारी है. अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स को इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन कम करने की सलाह दी है.
मार्केट गुरु का कहना है, कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी तक तेज उतार-चढ़ाव रहेगा. सपोर्ट और रुकावट के लेवल पर आने का इंतजार करें. कम मात्रा में Contra Trade लें. बैंक निफ्टी पर 44425-44625 की रेंज में Double Bottom बनने की संभावना है. PSU, मिड-स्मॉलकैप और बैंक्स में मुनाफावसूली करते रहें. खरीदारी के लिए IT और फार्मा बेहतर है.
कैसे हैं सेंटीमेंट्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Global: Negative
FII: Positive
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Cautious
Trend: Positive
निफ्टी का सपोर्ट जोन
Nifty 21500-21575 support zone, Below that 21350-21450 strong Buy zone
Nifty 21725-21825 higher zone
बैंक निफ्टी का सपोर्ट जोन
Bank Nifty 44825-45025 support zone, Below that 44425-44625 strong Buy zone
Bank Nifty 45500-45625 higher zone, Above that 45750-45900 strong Sell zone
FIIs Long at 35% Vs 34%
Nifty PCR at 0.99 Vs 0.85
Bank Nifty PCR at 0.97 Vs 0.58
INDIA VIX down by 1.5% at 15.81
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 21500
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44800
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 21850
Bank Nifty Intraday n Closing SL 45750
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty:
SL 21850 Tgt 21650, 21625, 21575, 21550, 21500, 21450
Buy Nifty in 21450-21550 range:
SL 21350 Tgt 21615, 21665, 21700, 21725, 21750
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty:
SL 45750 Tgt 45200, 45025, 44900, 44825, 44650, 44525, 44425
Buy Bank Nifty in 44425-44625 range:
SL 44350 Tgt 44800, 44875, 44975, 45050
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 44825-45025 range:
Strict SL 44750 Tgt 45200, 45425, 45500, 45625, 45750
13 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: NALCO
Out Of Ban: Hind Copper
Already In Ban: Bandhan Bank, AB Fashion, Zee Entertainment, Auro Pharma, Biocon, PNB, Balrampur Chini, Delta Corp, SAIL, Ashok Leyland, India Cement, Indus Tower
Results Review:
NALCO:
Very strong results
But market is cautious on PSU Stocks
Stock fell 14% in 5 days, still 55% up in 3 months
Buy at lower levels if opens Gap-down
Hindustan Copper:
Extremely weak results
Stock up 70% in 3 months
Buy if fell by 5-7% as outlook is solid and copper is in strong demand in Europe
09:02 AM IST