Anil Singhvi Strategy: बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव, निफ्टी के लिए 19650-19750 लेवल पर बड़ी रुकावट
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. हालांकि बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 19650 से 19750 के स्तर पर बड़ी रुकावट है. मार्केट गुरु ने निफ्टी और बैंक निफ्टी में इंट्राडे की स्ट्रैटेजी भी दी है. इसके अलावा उन्होंने बलरामपुर चीनी के तिमाही नतीजों का एनलिसिस भी किया है.
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: पॉजिटिव
आज की स्ट्रैटेजी
- निफ्टी 19300, बैंक निफ्टी 44200 के नीचे बंद हो तो, तेजी की पोजीशन कम करें
- निफ्टी 19650-19750, बैंक निफ्टी 45500-45700 लेवल पर बड़ी रुकावट
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Nifty 19385-19435 Support zone, Below that 19300-19350 Strong Buy zone
Nifty 19575-19650 Higher zone, Above that 19675-19750 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 44525-44625 Support zone, Below that 44275-44400 Strong Buy zone
Bank Nifty 45075-45225 Higher zone, Above that 45300-45450 Strong Sell zone
FIIs Index Long at 44% Vs 40%
Nifty PCR at 1.04 Vs 0.93
Bank Nifty PCR at 0.82 Vs 0.71
India VIX down by 5.5% at 10.57
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19350
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44500
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19650
Bank Nifty Intraday n Closing SL 45200
7th August 2023: आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 7, 2023
📺Zee Business LIVE- https://t.co/daSbTv5Dof pic.twitter.com/RT37F75SE8
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy 19385-19435
Buy Nifty:
SL 19350 Tgt 19550, 19600, 19650, 19675, 19725, 19750
Sell Nifty in 19650-19750 range:
SL 19800 Tgt 19600, 19550, 19525, 19500, 19435, 19385
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 44400-44525 range:
SL 44250 Tgt 44625, 44700, 44825, 44875, 44925
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 44500 Tgt 45000, 45075, 45125, 45175, 45300
Sell Bank Nifty in 45100-45300 range:
SL 45500 Tgt 45000, 44925, 44875, 44825, 44700, 44625, 44525
Total 4 Stocks in F&O Ban
New In Ban: IB Housing Finance
Already In Ban: GNFC, Hind Copper, Piramal Ent
Out of Ban: Nil
Result Review
Balrampur Chini:
Strong results on all parameters
High volumes in Sugar and distillery segment with high realizations
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:52 AM IST