Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल संकेत निगेटिव, बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव, जानिए कहां बनेंगे पैसे
Anil Singhvi's Strategy: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी सत्र है. ग्लोबल संकेत निगेटिव है. बाजार का सेंटिमेंट न्यूट्रल है, लेकिन ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है.
Anil Singhvi's Strategy: आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी सत्र है. डाओ डोन्स में 150 अंकों की गिरावट आई है. अमेरिकी बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट है. फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बाद डॉलर इंडेक्स फिर से 113 के पार पहुंच गया है. यह दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर है. आज निफ्टी में तीन और फ्यूचर एंड ऑप्शन की आठ कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. गुरुवार को हीरो मोटोकॉर्प, वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों के नतीजे आए हैं. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से जानते हैं आज के लिए क्या है कमाई का मंत्र.
बाजार का हाल
ग्लोबल संकेत निगेटिव है.
फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स न्यूट्रल है.
डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स निगेटिव है.
फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है.
बाजार का सेंटिमेंट न्यूट्रल है.
बाजार का ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia pic.twitter.com/HPLOqibg93
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2022
F&O बैन अपडेट्स
पंजाब नेशनल बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पहले से बैन लिस्ट में है. नया बैन किसी कंपनी पर नहीं लगाया गया है. बैन से किसी को बाहर भी नहीं किया गया है.
नई पोजिशन के लिए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
निफ्टी 17850-17950 के दायरे में खरीदें
SL 17775 Tgt 18000, 18050, 18075, 18100, 18150, 18175
निफ्टी 18150-18200 के दायरे में बेचें
SL 18300 Tgt 18100, 18075, 18050, 18000, 17950, 17900
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी को 41025-41125 के दायरे में खरीदें.
SL 40775 Tgt 41200, 41300, 41425, 41475, 41525, 41675, 41825
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी को 41475-41675 के दायरे में बेचें.
Strict SL 41850 Tgt 41300, 41200, 41150, 41100, 41025, 40850, 40775
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 17950 और क्लोजिंग SL 18000
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 40775 और क्लोजिंग SL 40975
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 18200
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 41550
08:45 AM IST