Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट में तेजी का दिखेगा असर, जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड और सेंटिमेंट मजबूत दिख रहा है. FII पहले से पॉजिटिव हैं. DII अब निगेटिव से न्यूट्रल हो चुके हैं. बाजार में बड़ा एक्शन दिख सकता है.
Anil Singhvi Strategy: बीते हफ्ते ग्लोबल मार्केट में तेजी रही, जिसका असर डोमेस्टिक मार्केट पर भी दिखाई दिया. निफ्टी 52 हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. अमेरिका में महंगाई से राहत मिलने के कारण स्टॉक मार्केट का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव है, विदेशी निवेशकों का रुख सकारात्मक है, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स निगेटिव से न्यूट्रल हुए हैं. आज निवेशकों को किस रणनीति पर काम करना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
बाजार का ओवरऑल ट्रेंड और सेंटिमेंट
ग्लोबल ट्रेंड- पॉजिटिव
FII- पॉजिटिव
DII- न्यूट्रल
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- पॉजिटिव
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 14, 2022
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/4dNjh7p7Qd pic.twitter.com/6icUxOJkYQ
Keystone Realtors IPO प्रीव्यू
आज से कीस्टोन रियल्टर्स का आईपीओ खुल रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि जो हाई रिस्क टेकिंग इन्वेस्टर्स हैं वे इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. जो निवेशक इसकी तरफ देख रहे हैं वे लिस्टिंग का इंतजार करें और लंबी अवधि के लिए निवेश करें.
आईपीओ को लेकर पॉजिटिव क्या है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
यह एक क्वॉलिटी ब्रांड नेम है.
कंपनी का कैश फ्लो अच्छा है.
आईपीओ को लेकर निगेटिव क्या है
कंपनी का फोकस केवल मुंबई क्षेत्र पर है.
प्रमोटर्स को अपना स्टेक 87 फीसदी से गठकार 75 फीसदी पर लाना होगा.
हाई मार्जिन को मेंटेन करना चुनौतीपूर्ण होगा.
वैल्युएशन बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं है.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे स्टॉपलॉस 18200 और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18000.
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे स्टॉपलॉस 41900 और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 41600.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18425.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42350.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18175-18250 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस- 18100 Tgt 18300, 18350, 18375, 18415, 18450, 18475.
अग्रेसिव ट्रेडर्स निफ्टी 18475-18550 के दायरे में बेचें.
स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 18625 Tgt 18450, 18425, 18375, 18350, 18300, 18260.
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 41775-41925 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस 41600 Tgt 42000, 42125, 42325, 42475, 42550.
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42350-42500 के दायरे में बेचें.
स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 42600 Tgt 42150, 42000, 41925, 41850, 41775, 41675.
09:00 AM IST