Anil Singhvi's Strategy: आज ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव, जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटिजी
Anil Singhvi Strategy: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. विदेशी निवेशक भारतीय बाजार को लेकर बुलिश हैं.
Anil Singhvi's Strategy: बीते हफ्ते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 18000 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर क्लोजिंग देने में सक्षम रहा. अमेरिकी बाजार भी चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि आज ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स पॉजिटिव दिख रहे हैं, हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स लगातार निगेटिव बने हुए हैं. फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल दिख रहा है. कुल मिलाकर बाजार का ट्रेंड और सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है.
फ्यूचर एंड ऑप्शन डिटेल
फ्यूचर एंड ऑप्शन डिटेल की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक को F&O बैन से बाहर निकाला गया है. LIC हाउसिंग फाइनेंस अभी भी बैन के दायरे में है. आज किसी नई कंपनी को बैन लिस्ट में नहीं डाला गया है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 7, 2022
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/UxJfhTTcru pic.twitter.com/dbOnUIZSsD
निफ्टी के लिए कहां सपोर्ट और कहां प्रॉफिट बुकिंग
निफ्टी के लिए 18050-18125 पर सपोर्ट बना हुआ है. उसके नीचे 17950-18025 के दायरे में मजबूत खरीदारी का जोन है. निफ्टी के लिए 18175-18265 का रेंज उच्चत स्तर में है. उससे ज्यादा तेजी आने पर 18300-18350 के दायरे में प्रॉफिट बुकिंग होगी.
बैंक निफ्टी में कहां सपोर्ट और कहां प्रॉफिट बुकिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बैंक निफ्टी के लिए 41025-41125 का जोन सपोर्ट बना रहेगा, जबकि उसके नीचे 40775-40850 के दायरे में मजबूत खरीदारी की सलाह है. 41475-41525 का स्तर हायर जोन है और उससे ऊपर 41675-41825 के दायरे में प्रॉफिट बुकिंग की जाएगी.
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल
निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 18125, 18075, 18050, 18025, 17975, 17950.
निफ्टी के लिए उच्चत स्तर 18175, 18200, 18265, 18300, 18350, 18415.
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 41250, 41175, 41125, 41025, 40850, 40775.
बैंक निफ्टी के लिए हायर लेवल 41350, 41425, 41475, 41525, 41675, 41825.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18000.
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 40975.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18200.
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 41550.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी खरीदें
SL 18000 Tgt 18175, 18200, 18265, 18300, 18350, 18415
निफ्टी 18265-18350 के दायरे में बेचें.
SL 18425 Tgt 18200, 18175, 18135, 18115, 18075, 18050
नई पोजिशन बैंक निफ्टी के लिए
बैंक निफ्टी खरीदें, स्टॉपलॉस 40975 Tgt 41350, 41425, 41475, 41525, 41675, 41825.
अग्रेसिव ट्रेडर्स के लिए बैंक निफ्टी 41675-41825 के दायरे में बेचें, सख्त स्टॉपलॉस 41900 Tgt 41525, 41475, 41425, 41300, 41250, 41175.
09:04 AM IST