Anil Singhvi Strategy: एशियाई बाजार पर दबाव, जानिए ग्लोबल हेल्थ और बिकाजी फूड्स आईपीओ के निवेशकों को क्या करना चाहिए
Anil Singhvi Strategy: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संकेत मिल रहे हैं. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. आज बिकाजी फूड्स और ग्लोबल हेल्थ आईपीओ की लिस्टिंग है. जानिए निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होने चाहिए.
Anil Singhvi Strategy: एशियाई बाजार पर दबाव है. SGX Nifty भी गिरावट के संकेत दे रहा है. ऐसे में आज निवेशकों को क्या करना है चाहिए, इसको लेकर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी दमदार स्ट्रैटेजी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल है, फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का सेंटिमेंट न्यूट्रल है, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का सेंटिमेंट न्यूट्रल है, फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल संकेत दे रहा है. बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है और ट्रेंड भी पॉजिटिव बना हुआ है.
ओवरऑल बाजार का मूड कैसा है?
Global: Neutral
FII: Neutral
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2022
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/Dxqq8UG12e pic.twitter.com/CmEAZOIN3M
फ्यूचर एंड ऑप्शन अपडेट्स
Delta Corp को F&O बैन की लिस्ट में शामिल किया गया है.
BHEL, Sun TV, GNFC, PNB पहले से बैन की लिस्ट में है.
बैन से आज किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.
Global Health IPO Listing प्रीव्यू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
आज ग्लोबल हेल्थ आईपीओ लिस्टिंग है. इसके 360-370 के दायरे में लिस्ट होने की उम्मीद है. इश्यू प्राइस 336 रुपए का है. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 345 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
Bikaji Foods IPO Listing प्रीव्यू
बिकाजी फूड्स आईपीओ आज लिस्ट होगा. इसे 320-330 के दायरे में लिस्ट होने का अनुमान है. इश्यू प्राइस 300 रुपए का है. शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 295 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18250.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 41900.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18500.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42500.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18250-18350 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस 18150 टारगेट 18400, 18425, 18450, 18475, 18525, 18575.
निफ्टी 18450-18525 के दायरे में बेचें.
स्टॉपलॉस 18625 टारगेट 18400, 18350, 18325, 18275, 18250, 18200.
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 41925-42075 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस 41800 टारगेट 42150, 42225, 42375, 42450, 42525, 42600.
अग्रेसिव ट्रेड बैंक निफ्टी 42450-42500 के दायरे में बेचें.
स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस 42600 टारगेट 42375, 42225, 42150, 42075, 41975, 41925.
Zee Business लाइव टीवी
09:03 AM IST