Anil Singhvi Strategy: जानिए आज बाजार के लिए क्या हैं अहम ट्रिगर्स और क्या होगी कमाई की स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल है. विदेशी निवेशक का सेंटिमेंट पॉजिटिव है, जबकि DII का रुख न्यूट्रल है. ओवरऑल बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर्स की बात करें तो डाओ जोन्स 210 अंक गिरा. दो दिनों की तेजी पर अमेरिकी बाजार में ब्रेक लगा है. अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर तीन महीने के निचले स्तर (6.77 फीसदी) पर पहुंच गई. लार्सन एंड टूब्रो और माइंडट्री का मर्जर पूरा हुआ. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की लिस्टिंग होगी. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल ट्रेंड न्यूट्रल है. फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स पॉजिटिव है और लगातार खरीदारी कर रहे हैं. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख न्यूट्रल है. फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल है. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है. आइए उनसे जानते हैं कि आज कमाई की क्या स्ट्रैटिजी होगी.
ओवरऑल बाजार का रुख
ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल.
विदेशी निवेशक पॉजिटिव.
डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स न्यूट्रल.
फ्यूचर एंड ऑप्शन न्यूट्रल.
बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव.
बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव.
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
BHEL, Sun TV को बैन लिस्ट में शामिल किया गया है.
GNFC, PNB पहले से बैन लिस्ट में है.
बैन से किसी को नहीं निकाला गया है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarkets
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 15, 2022
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/YhJvgSW8eI pic.twitter.com/KDNvqORrgX
Fusion Micro Finance Listing
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
आज फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस आईपीओ की लिस्टिंग होगी. अनिल सिंघवी ने कहा कि यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस के करीब या गिरावट के साथ भी लिस्ट हो सकता है. इसका इश्य् प्राइस 368 रुपए का है. शॉर्ट टर्म के निवेशक 350 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 18200 और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18000.
बैंक निफ्टी इंट्राडे स्टॉपलॉस 41900 और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 41600.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18425.
बैंक निफ्टी इंट्राडे एंड क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42350.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी 18175-18250 के दायरे में खरीदें.
स्टॉपलॉस 18100 टारगेट 18300, 18325, 18350, 18400, 18475
अग्रेसिव ट्रेडर्स के लिए निफ्टी 18450-18525 के दायरे में बेचें.
Strict SL 18625 Tgt 18415, 18375, 18350, 18325, 18300, 18260
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी 41800-41950 के दायरे में खरीदें.
SL 41600 Tgt 42000, 42075, 42150, 42225, 42350
अग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42350-42500 के दायरे में बेचें.
Strict SL 42600 Tgt 42225, 42150, 42075, 41975, 41925, 41850
Zee Business लाइव टीवी
09:07 AM IST