Anil Singhvi Strategy: आज Nifty और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट , Landmark Cars IPO में क्या करें?
Anil Singhvi Strategy: महंगाई 11 महीने के निचले स्तर पर है. अमेरिकी डाओ जोन्स में 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए आज के लिए कमाई की क्या है स्ट्रैटेजी.
Anil Singhvi Strategy: अमेरिकी बाजार में शानदार रिकवरी रही. डाओ जोन्स 528 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. नवंबर महीने में खुदरा महंगाई घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर रही. आज लैंडमार्क कार्स का आईपीओ खुल रहा है. बायबैक को लेकर पेटीएम की बोर्ड बैठक होने वाली है. Landmark Cars का IPO भी आज खुल रहा है. इन खबरों के बीच अनिल सिंघवी से जानिए आज के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी को लेकर निवेशकों की कमाई वाई स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- पॉजिटिव
FII- न्यूट्रल
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- न्यूट्रल
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/nC5tiZOxxB
निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कहां है सपोर्ट और रेसिसटेंस
Nifty support zone 18350-18425
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Nifty higher zone 18550-18600, Above that 18625-18700 Profit booking zone
Bank Nifty support zone 43500-43600, Below that 43300-43375 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43775-43850, Above that 43975-44150 Profit booking zone
Nifty support levels 18450, 18425, 18400, 18350
Nifty higher levels 18525, 18550, 18575, 18600, 18650, 18700
Bank Nifty support levels 43640, 43600, 43500, 43375
Bank Nifty higher levels 43775, 43850, 43975, 44050, 44150
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
GNFC, BHEL, PNB, Delta Corp पहले से बैन लिस्ट में.
बैन में किसी को शामिल नहीं किया गया है.
बैन से किसी को बाहर नहीं निकाला गया है.
Landmark Cars IPO प्रीव्यू
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें या फिर लिस्टिंग के बाद खरीदें
पॉजिटिव
प्रमोटर्स अनुभवी हैं और लीडरशिप क्वॉलिटी है.
कंपनी लगातार मुनाफे में रही है.
ग्रोथ आउटलुक अच्छा है.
निगेटिव
कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है.
कंपनी पर कर्ज का बोझ है जिसे घटाना है.
वैल्युएशन ठीक-ठाक है.
Sula Vineyards IPO प्रीव्यू
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें या लिस्टिंग के बाद खरीदारी करें.
पॉजिटिव क्या है?
प्रमोटर अनुभवी हैं.
अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर 52 फीसदी है.
फाइनेंशियल में सुधार हुआ है.
ग्रोथ आउटलुक मजबूत है.
निगेटिव क्या है?
सरकार का रेग्युलेशन बहुत ज्यादा है.
अलग-अलग देशों के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से कॉम्पिटिशन बढ़ेगा.
पार्टी ट्रांजैक्शन बहुत ज्यादा है.
वैल्युएशन ठीक-ठाक है.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday SL 18350 n Closing SL 18450
Bank Nifty Intraday SL 43350 n Closing SL 43500
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18700
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43850
नई पोजिशन के लिए
Buy Nifty in 18350-18425 range:
SL 18300 Tgt 18500, 18525, 18550, 18575, 18600
Aggressive Traders Buy Nifty:
Strict SL 18400 Tgt 18525, 18550, 18575, 18600, 18650, 18700
Sell Nifty in 18600-18700 range:
SL 18775 Tgt 18575, 18550, 18525, 18500, 18450, 18400
नई पोजिशन के लिए
Buy Bank Nifty in 43375-43525 range:
SL 43300 Tgt 43600, 43650, 43700, 43775, 43850
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 43500 Tgt 43775, 43850, 43975, 44050, 44150
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43950-44050 range:
Strict SL 44200 Tgt 43850, 43775, 43700, 43650, 43600, 43525
Zee Business लाइव टीवी
09:12 AM IST