अनिल सिंघवी ने दिया मई सीरीज में कमाई का गुरु मंत्र, बताया- डेढ़ महीने में कहां मिलेगा 30% तक का दमदार रिटर्न
शेयर बाजार में मई सीरीज की शुरुआत हो गई है. मई सीरीज में पिछले साल रेट हाइक और उससे पहले कोरोनाकाल में निगेटिव रिटर्न से निवेशकों में यह धारणा बन गई कि मई सीरीज में बिकवाली देखने को मिलती है.
शेयर बाजार में मई सीरीज की शुरुआत हो गई है. मई सीरीज में पिछले साल रेट हाइक और उससे पहले कोरोनाकाल में निगेटिव रिटर्न से निवेशकों में यह धारणा बन गई कि मई सीरीज में बिकवाली देखने को मिलती है. पिछले साल यानी 2022 के मई सीरीज आंकड़े भी इसे सपोर्ट करते नजर आ रहे. ऐसे में इस साल मई सीरीज के लिए Sell In May or Stay In May की स्ट्रैटेजी बनाएं या बुलिश नजरिया रखते हुए निवेश करें? नई सीरीज में कहां पैसा बनेगा? बाजार के किन सेक्टर्स में मिलेगा 30% तक का रिटर्न? निवेशकों के मन में उठ रहे कुछ इसी तरह के सवालों के जबाव के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मई सीरीज के लिए मुनाफे वाली राय दी है.
मई सीरीज का पिछले 10 सालों का ट्रेंड
अनिल सिंघवी ने कहा कि मई सीरीज में बिकवाली का ट्रेंड है ही नहीं, क्योंकि पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 10 में से 8 साल के मई सीरीज में निफ्टी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इसमें साल 2020 में कोरोना और 2022 में सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफे से निगेटिव रिटर्न मिला. यानी मई सीरीज मुनाफे के लिहाज से पॉजिटिव ट्रेंड वाला रहा है. इन आंकड़ों को देखते हुए उन्होंने कहा कि Buy & Stay In May की स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए.
इनवेस्टमेंट पर मिलेगा 10-30% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बुलिश स्ट्रैटेजी के तहत निवेशकों को अच्छे मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. मार्केट गुरु ने कहा कि इनवेस्टमेंट पर आपके टारगेट एक से डेढ़ महीने की अवधि में पूरा हो जाएगा. रिटर्न का आंकड़ा 10 से 30 फीसदी तक रह सकता है. उन्होंने कहा कि ऑप्शन के जरिए करोड़ों कमाने की सोच फिलहाल के लिए छोड़ देना चाहिए. निवेशकों को अपना फोकस जहां पैसा बन रहा है वहां करना चाहिए.
📢#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 28, 2023
🔴Sell In May Or Stay In May- क्या करें?
कहां निवेश करने से बनेगा पैसा?🟢
किन शेयरों में मिलेगा 10-30% तक का रिटर्न?💸
जरुर देखिए अनिल सिंघवी का ये वीडियो#StockMarket #Trading #Investment @AnilSinghvi_
📺LIVE - https://t.co/kLDxaA7nhG pic.twitter.com/m0oJjkxJDq
निवेशक रखें बड़ा टारगेट
मार्केट गुरु ने कहा कि निवेश के लिए बड़ा टारगेट रखें. इंडेक्स के लिए अनिल सिंघवी ने अपना नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि इंट्राडे में निफ्टी 18000 का लेवल पार कर जाएगा. इसके लिए केवल एक पॉजिटिव न्यूज की जरूरत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:59 PM IST