अनिल सिंघवी से जानें शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार, पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने इस Cement Stock को चुना
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि निफ्टी के लिए 22350 का स्तर बेहद महत्वपूर्ण है. मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी अस्थिरता है. एक्सपर्ट ने हेल्दी करेक्शन के बाद Shree Digvijay Cement को निवेशकों के लिए चुना है.
विकली एक्सपायरी के दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बुधवार को भारी बिकवाली के कारण निचले स्तरों पर बायर्स हावी दिखे. आखिरकार सेंसेक्स 335 अंक मजबूत होकर 73097 और निफ्टी 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 22146 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.15 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब साढ़े तीन फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. मार्च में बाजार वोलटाइल बने रहने की उम्मीद है. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि शुक्रवार को लिए निवेशकों को क्या स्ट्रैटिजी अपनानी चाहिए.
Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स क्या हैं
गुरुवार को FII ने 1356 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 139 करोड़ रुपए की खरीदारी की. भारतीय समय अनुसार रात के 9 बजे डाओ जोन्स में करीब 100 अंकों की गिरावट है. मार्केट गुरु ने कहा कि आज का दिन रिलीफ भरा रहा लेकिन वोलाटिलिटी अभी बनी रहेगी. निफ्टी के लिए 21800-21900 पर मजबूत सपोर्ट है. 22250-22350 पर मजबूत अवरोध है. अगर निफ्टी 22350 के ऊपर बंद होता है तो बाजार फिर से नया लाइफ हाई बनाएगा.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS https://t.co/WPl6NIRl2H
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2024
Bank Nifty का सपोर्ट कहां बना हुआ है
बैंक निफ्टी अभी कमजोर है और वोलाटिलिटी बनी रहेगी. बैंक निफ्टी गुरुवार को 46789 अंकों पर बंद हुआ. 46500 का स्तर टूटने पर यह 45700 तक करेक्ट हो सकता है. ऊपर की तरफ 47225-47375 के रेंज में बैंक निफ्टी के लिए अवरोध बना हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप में और तेजी आने पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिख सकता है.
Shree Digvijay Cement Share Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि मार्च के महीने में बाजार में सतर्क रहने की जरूरत है. पोजिशनल आधार पर उन्होंने सीमेंट सेक्टर की कंपनी Shree Digvijay Cement को मिला है. दो दिनों की जबरदस्त पिटाई के बाद यह 5 फीसदी की मजबूती के साथ 100 रुपए पर बंद हुआ. 11 मार्च को यह शेयर 105 रुपए था और 13 मार्च को 95 रुपए पर आ गया. एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर 110 रुपए का पहला और 113 रुपए का दूसरा टारगेट है. 95 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
09:40 PM IST