स्टॉक मार्केट में ट्रेंड के विपरीत ट्रेड करने की सलाह, अनिल सिंघवी ने कहा - SBI के लिए ₹620 सपोर्ट लेवल
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजारों में उतार - चढ़ाव रहेगा. इसलिए ट्रेंड के विकरीत ट्रेड करने की राय दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें.
शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजारों में उतार - चढ़ाव रहेगा. इसलिए ट्रेंड के विकरीत ट्रेड करने की राय दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें. साथ ही नतीजों के बाद SBI के शेयर के लिए सपोर्ट लेवल और हायर लेवल का एनलिसिस भी किया है.
आज की स्ट्रैटेजी
- बाजारों में रहेगा उतार-चढ़ाव
- ट्रेंड के विपरीत ट्रेड करें
- तेजी के लिए निफ्टी, कमजोरी के लिए बैंक निफ्टी पर फोकस करें
- Stock और Sector specific एक्शन पर फोकस करें
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Positive
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Nifty 21725-21800 support zone, Below that 21650-21700 strong Support zone
Nifty 21900-21975 higher zone, Above that 22000-22125 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 45550-45675 support zone, Below that 45075-45200 strong Support zone
Bank Nifty 46175-46300 higher zone, Above that 46475-46575 strong Sell zone
FIIs Long at 33% Vs 31%
Nifty PCR unchanged at 1.02
Bank Nifty PCR at 0.74 Vs 0.79
INDIA VIX up by 2% at 14.70
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 21800 n Closing SL 21700
Bank Nifty Intraday SL 45900 n Closing SL 45650
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 22000
Bank Nifty Intraday n Closing SL 46325
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 21700-21800 range:
SL 21625 Tgt 21825, 21850, 21900, 21925, 21975, 22000
Sell Nifty in 21925-22025 range:
SL 22125 Tgt 21850, 21825, 21800, 21750, 21725, 21700
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty in 46175-46300 range:
SL 46500 Tgt 46075, 46025, 45900, 45725, 45675
Aggressive Traders Sell Bank Nifty:
Strict SL 46300 Tgt 45725, 45675, 45550, 45450, 45375, 45200, 45125, 45075
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 45450-45675 range:
Strict SL 45200 Tgt 45725, 45900, 45975, 46175, 46300
F&O Ban Update
New In Ban: Hind Copper
Already In Ban: India Cement, Indus Tower, SAIL, Zee Enterprises
Out Of Ban: Nil
Results Review:
SBI Futures
Strong loan growth
management expects stable NIMs
Huge provisioning for wages and pension
Support Level 620, Higher level 665
08:35 AM IST