भारी बिकवाली के डर के बीच सोमवार को क्या करें ट्रेडर्स? Nifty-Bank Nifty पर क्या रहेंगे सपोर्ट लेवल; जानें स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. ट्रेडर्स को सलाह है कि वो पहले सपोर्ट या रजिस्टेंस लेवल पर ट्रेड ना करें और एंट्री के लिए बड़े और अहम लेवल का इंतजार करें.
घरेलू शेयर बाजारों में बीते हफ्ते रिकॉर्ड तेजी दिखाई दी थी, लेकिन शुक्रवार के बाद से जो गिरावट शुरू हुई, वो आज सोमवार (5 अगस्त) को भी दिखाई दे रही है. ग्लोबल बाजारों से बेहद खराब संकेत हैं. एशियाई बाजारों में तो बड़ी गिरावट थी ही, Gift Nifty भी 360 अंकों से ज्यादा की गिरावट देख रहा था. मंदी के डर से अमेरिकी बाजारों में भी भारी बिकवाली आई थी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. ट्रेडर्स को सलाह है कि वो पहले सपोर्ट या रजिस्टेंस लेवल पर ट्रेड ना करें और एंट्री के लिए बड़े और अहम लेवल का इंतजार करें. आज आपको निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर चलना है, वो भी जान लीजिए.
ग्लोबल बाजारों में कोहराम क्यों?
- अमेरिकी इकोनॉमी में आया मंदी का खतरा
- इजरायल, हमास और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका
- जापान में येन Carry Trade खत्म होने का डर
- Warren Buffet ने एप्पल में अपनी 50% हिस्सेदारी बेची
EDITOR’s TAKE:
- ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर
- FIIs ने फिर से बढ़ाया बिकवाली का दबाव
- कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में करीब `13,000 Cr की बिकवाली की
- बिकवाली का दबाव और खरीदारी का अभाव पड़ेगा भारी
- ज्यादातर खरीदार Wait & Watch वाले मूड में
- गिरना हमें भी पड़ेगा लेकिन दूसरों से कम
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ट्रेडर्स क्या करें?
- ग्लोबल समस्याओं की वजह से उतार-चढ़ाव बढ़ेगा
- इंट्राडे और ओवरनाइट पोजीशन हल्की रखें
- पहले सपोर्ट या रजिस्टेंस लेवल पर ट्रेड ना करें
- एंट्री के लिए बड़े और अहम लेवल का इंतजार करें
- ट्रेडिंग की लत से अभी दूर रहना बेहद जरूरी
इन्वेस्टर्स क्या करें?
- पैनिक बिलकुल ना करें, अपना निवेश बनाएं रखें
- पोर्टफोलियो में रखे अच्छे शेयर बेचने या SIP रिडीम ना करें
- पोर्टफोलियो से खराब और महंगे वैल्युएशन वाले शेयर निकालें
- नया पैसा निवेश करने के लिए थोड़ा इंतजार करें
- सही समय पर नया निवेश लार्जकैप में ज्यादा डालें
- FMCG और फार्मा सेक्टर निवेश के लिए सबसे अच्छे
- PSU में ऑयल & गैस, एनर्जी और पावर शेयरों में निवेश करें
- क्रूड $72 तक गिर सकता है
- ग्लोबल चिंताएं खत्म होने तक मेटल और IT शेयरों से दूर रहें
- मिड-स्मॉलकैप शेयरों में एग्रेसिव खरीदारी से बचें
- महंगे डिफेंस और सरकारी रेलवे शेयरों से बचें
- 70-100 हाई PE वाले शेयरों से दूर रहें
अब अहम लेवल्स:
- निफ्टी के लिए 24000-24200 मजबूत सपोर्ट जोन
- निफ्टी 24400 के नीचे बंद होने पर कमजोरी का पहला संकेत देगा
- बैंक निफ्टी के लिए 50450-50550 और 49900-50100 मजबूत सपोर्ट जोन
- बैंक निफ्टी पर 50875 के नीचे बंद होने पर कमजोरी का पहला संकेत मिलेगा
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Negative
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24300-24425 support zone, Below that 24075-24200 strong Support zone
Nifty 24575-24675 higher zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 50775-50900 & 50450-50550 support zone, Below that 49900-50100 strong support zone
Bank Nifty 51075-51250 higher zone
FIIs Long position at 64% Vs 66%
Nifty PCR at 0.91 Vs 1.04
Bank Nifty PCR at 0.78 Vs 0.71
INDIA VIX up by 11% at 14.32
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday SL 24500 n Closing SL 24400
Bank Nifty Intraday SL 51000 n Closing SL 50875
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24850
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51650
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty:
SL 24850 Tgt 24500, 24425, 24350, 24300, 24240, 24200
Buy Nifty only if it trades above 24725
Aggressive Traders Buy Nifty in 24075-24200 range:
Strict SL 23975 Tgt 24300, 24350, 24400, 24475, 24575, 24650
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty:
SL 51650 Tgt 51025, 50900, 50775, 50550, 50450, 50100, 50000, 49900
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 49900-50100 range:
Strict SL 49800 Tgt 50425, 50550, 50775, 50875, 51000
8 Stocks in F&O Ban:
2 New In Ban: Chambal Fertilizer, AB Capital
6 Already In Ban: IndiaMART, Birlasoft, RBL Bank, GNFC, Granules India, India Cements
Out Of Ban: Nil
08:39 AM IST