फेड मीटिंग से पहले बुलिश रहें या सावधान? Nifty-Bank Nifty पर क्या करें ट्रेडर्स? अनिल सिंघवी ने दी राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में गुरुवार तक उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है, अभी हम पूरी तरह से अमेरिकी बाजारों की चाल पर निर्भर रहेंगे. उधर, कल 5 दिनों बाद FIIs ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में बिकवाली की, इससे ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आ सकती है.
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (17 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. हालांकि, आज से अमेरिका पर ही नजरें रहेंगी, क्योंकि US Federal Reserve Bank की बैठक होनी है और ब्याज दरों पर फैसला आने वाला है. इसके पहले अमेरिकी बाजार तो रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं.आज एशियाई बाजारों में कमजोरी है. लेकिन गिफ्ट निफ्टी बढ़त बनाए हुए हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में गुरुवार तक उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है, अभी हम पूरी तरह से अमेरिकी बाजारों की चाल पर निर्भर रहेंगे. उधर, कल 5 दिनों बाद FIIs ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में बिकवाली की, इससे ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आ सकती है, तो अगले 2 दिन नई खरीदारी से पहले इंतजार करें. बाकी निवेशकों और ट्रेडर्स को आज के ट्रेडिंग सेशन में क्या करना है, जान लीजिए आज की मार्केट स्ट्रैटेजी.
गणेशोत्सव में अच्छी तेजी
- निफ्टी में 2% की बढ़त
- बैंक निफ्टी 3% बढ़ा
- गणेशोत्सव के बाद आ सकती है हल्की मुनाफावसूली
अमेरिका में कितनी घटेंगी ब्याज दरें?
- 67% एक्सपर्ट्स को 0.5% कटौती की उम्मीद
- फेड चेयरमैन की कमेंट्री होगी बेहद अहम
- अगर मंदी के डर से दरें 0.5% घटी तो बाजार गिरेंगे
- अगर महंगाई कम होने के भरोसे से घटी तो बाजार निश्चिंत
- लोग सबसे ज्यादा फेड से स्लोडाउन पर सुनना चाहते हैं
- दरों में आगे कितनी बार और कितनी कटौती होगी, ये बहुत अहम
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
क्यों भाग रहे हैं अमेरिकी बाजार?
- कल डाओ ने फिर बनाया नया लाइफ हाई
- इतनी बड़ी इवेंट के पहले डाओ में मजबूती
- सितंबर का पहला हफ्ता रहा कमजोर दूसरे हफ्ते में आई पूरी रिकवरी
फेड मीटिंग से पहले बुलिश रहें या सावधान?
- गुरुवार तक बढ़ सकता है उतार-चढ़ाव
- पूरी तरह से अमेरिकी बाजारों की चाल पर रहेंगे निर्भर
- कल 5 दिनों बाद FIIs ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में की बिकवाली
- ऊपरी स्तरों पर आएगी मुनाफावसूली
- अगले 2 दिन नई खरीदारी से पहले इंतजार करें
क्या करें ट्रेडर्स?
- ओवरनाइट पोजीशन बेहद कम या बिलकुल ना रखें
- बड़े गैप-अप और गैप-डाउन की संभावना
- पोजीशन रखें तो हेजिंग जरूर करें
- इंट्राडे में भी Strict स्टॉपलॉस रखें
- 2 दिन ट्रेड ना करें तो चलेगा, पैसा बचाना जरूरी
क्या करें इन्वेस्टर्स?
- जब तक 24700 के ऊपर हैं तब तक चिंता नहीं
- फेड की मीटिंग के बाद दिशा तय करेंगे
- फिलहाल नई खरीदारी नहीं करें
- बहुत अच्छा मुनाफा हो तो थोड़ा बुक करें
EDITOR’s TAKE:
- FIIs की बिकवाली से ऊपरी स्तरों पर रहें सावधान
- निफ्टी में 25500 के करीब प्रॉफिटबुकिंग करें
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 25275-25335 support zone, Below that 25150-25235 strong Buy zone
Nifty 25430-25475 higher zone, Above 25500 Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 51775-51925 support zone, Below that 51500-51650 strong Buy zone
Bank Nifty 52275-52425 higher zone, Above that 52500-52675 strong Sell zone
FIIs Long position at 68% Vs 67%
Nifty PCR at 1.26 Vs 1.33
Bank Nifty PCR at 1.16 Vs 1.13
INDIA VIX unchanged at 12.46
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25275
Bank Nifty Intraday SL 51900 n Closing SL 51750
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 25500 n Closing SL 25400
Bank Nifty Intraday SL 52500 n Closing SL 52225
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 25200-25300:
SL 25150 Tgt 25335, 25385, 25430, 25475, 25500
Aggressive Traders Sell Nifty in 25440-25500 range:
Strict SL 25550 Tgt 25385, 25335, 25300, 25275, 25235, 25200
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 51775-51925:
SL 51700 Tgt 52000, 52075, 52150, 52200, 52275, 52350
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 51900 Tgt 52200, 52275, 52350, 52425, 52500, 52575
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 52350-52500 range:
Strict SL 52600 Tgt 52275, 52200, 52150, 52025, 51950, 51875, 51775
10 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: LIC Hsg Fin, Birla Soft, GNFC
Already In Ban: Granules, Aarti Ind, Balrampur Chini, Hind Copper, RBL Bk, Bandhan Bk, Chambal Fertilizers
Out Of Ban: Nil
08:53 AM IST