मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के Diwali Pick, जानिए कौन-कौन से शेयरों से आपको होगा तगड़ा मुनाफा
शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए दिवाली का दिन बहुत ही अहम होता है. इसी के चलते मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अगले एक साल को लेकर कुछ शेयरों पर अपनी राय दी है. आइए जानते हैं अनिल सर की Diwali Pick के बारे में.
दिवाली के दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. यही वजह है कि दिवाली के दिन छुट्टी होने के बावजूद शाम को शेयर बाजार कुछ देर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलता है. शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए यह बहुत ही अहम है. इसी के चलते मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अगले एक साल को लेकर कुछ शेयरों पर अपनी राय दी है. आइए जानते हैं अनिल सर की Diwali Pick के बारे में.
1- Aarti Industries
अनिल सिंघवी ने अगले साल के पहला शेयर कैमिकल सेक्टर के आरती इंडस्ट्रीज को चुना है. बेजींन बिजनेस के लिए ग्लोबल मार्केट में और लोकल मार्केट में बुरा समय खत्म हो गया है. मांग सुधरने के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं. अनुमान है कि मार्जिन एक बार फिर से 18-20 फीसदी की रेंज में पहुंच सकता है. सितंबर 2024 में एक बड़ा विस्तार पूरा होगा, जो कंपनी के लिए बड़ा बूस्टर होगा.
वैल्युएशन काफी आकर्षक रह सकती है. अगले साल का मुनाफा 1200 करोड़ रुपये के करीब रह सकता है. 15 PE FY25 पर ट्रेड कर रहा है शेयर. बड़ी खर्च बचत के चलते मैनेजमेंट का FY24 EBITDA गाइडेंस 1000 करोड़ रुपये के करीब रह सकता है. वहीं FY25 के लिए यह आंकड़ा 1700 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है. यह शेयर एबी कैपिटल की तरह धीरे-धीरे, लेकिन मजबूती से परफॉर्म करता दिखेगा. अगली दिवाली तक इस शेयर का टारगेट 675/800 का रहेगा. वहीं अगर 3 साल के टारगेट की बात करें तो यह 1200 का हो सकता है.
2- Share India Securities
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ALGO ट्रेडिंग में मजबूत पोजीशन है. ऑप्शंस में लीडरशिप है और 5% मार्केट शेयर इसके पास है. हाल ही में लॉन्च हुए रिटेल एल्गो प्रोडक्ट UTrade को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ समय पहले ही इसने HFT कंपनी Silverleaf का अधिग्रहण किया है. अगले 2 साल में इस कंपनी का टारगेट ग्राहकों की संख्या को 25,000 से बढ़ाकर 2 लाख तक करना है. कंपनी का शानदार फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड है. 5 साल का आय/मुनाफा CAGR 51%/87%, ROCE 52%, ROE 45% रहा है. ऐसे में अगली दिवाली तक इस शेयर का लक्ष्य 1800/2100 रहेगा. अगले 2 से 3 साल का लक्ष्य 2500/3000 रहेगा.
3- United Spirits
Diagio की तरफ से इस कंपनी के टेकओवर के बाद टर्नअराउंड देखने को मिला है. मुनाफे और ग्रोथ में भी तगड़ा टर्नअराउंड देखने को मिला है. UK FTA डील भी जल्द ही होगी. वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत होगी और प्रीमियम सेगमेंट में ये शेयर बढ़ेगा. शराब पीने को लेकर सामाजिक स्वीकार्यता बढ़ने से भारत में इसके कारोबार की ग्रोथ तेज हुई है. ये शेयर दूसरा आईटीसी साबित होगा. धीरे-धीरे, लेकिन मजबूती से बढ़ेगा. अगर भारत में शरबा FMCG प्रोडक्ट्स की तरह बिक रहा है तो ये कंपनी मल्टी बैगर हो सकती है. 1 साल का लक्ष्य 1400/1550 है और इसे 3 साल के लिए होल्ड करने की सलाह है.
4- SBFC Finance
इस कंपनी में टॉप क्लास, साफ छवि वाले और अनुभवी प्रोमोटर्स हैं. ये कंपनी देशभर में मौजूदगी के साथ MSME फाइनेंस में लीडर है. इसका शानदार ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड है. पिछले 4 साल में कंपनी का AUM CAGR 44% रहा है. 3 साल में साइज 2x होने का अनुमान है. अगली दिवाली तक का लक्ष्य 120/145 है.
07:32 PM IST