Anand Rathi Wealth की शेयर बाजार में एंट्री, 9% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, हर स्टॉक पर मिला 52 रुपए का फायदा
Anand Rathi Wealth Listing: इश्यू 2 दिसंबर को खुला और 6 दिसंबर को बंद हुआ था और इसका इश्यू 9.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Anand Rathi Wealth Listing: फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप आनंद राठी की कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth) के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है. शेयर कुल 9 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. निवेशकों को 52 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मुनाफा मिला है. कंपनी ने इसके लिए इश्यू प्राइस 530-550 रुपए प्रति शेयर रखा था. कंपनी का इश्यू 9.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Anand Rathi Wealth की अच्छी लिस्टिंग रही
Anand Rathi Wealth की लिस्टिंग काफी अच्छी रही है. BSE पर स्टॉक ₹602 पर लिस्ट हुआ है. वहीं, इसका इश्यू प्राइस ₹550 था. NSE पर इसकी लिस्टिंग ₹600 प्रति शेयर पर हुई है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अगर आपको IPO मिला है तो निश्चित तौर पर शेयर लिस्टिंग पर मुनाफा हुआ है. वहीं, अगर आईपीओ नहीं लगा और लिस्ट होने के बाद इसे खरीदने की प्लानिंग है तो लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि Anand Rathi Wealth के साथ पॉजिटिव यह है कि इसकी ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. कंपनी के अनुभवी प्रमोटर्स और बेहतरीन मैनेजमेंट है. वहीं, इश्यू के लिए वैल्युएशन भी ठीक ठाक है. लेकिन, निगेटिव यह है कि कारोबार में प्रतियोगिता ज्यादा है. कारोबार मार्केट की स्थितियों पर निर्भर है.
➡️ #AnandRathiWealth की अच्छी लिस्टिंग..
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2021
🔸BSE पर ₹602 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹550
🔸NSE पर ₹600 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹550#IPOListing | #IPOS2021 | #AnandRathiWealthIPO pic.twitter.com/miQgOjIRH4
कितनी बिड हुई थी हासिल?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Anand Rathi Wealth का इश्यू 2 दिसंबर को खुला और 6 दिसंबर को बंद हुआ था. कंपनी इश्यू से 660 करोड़ रुपए जुटा रही है. 84.75 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की तुलना में 8.29 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड हासिल हुई थीं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 2.5 गुना सब्सक्राइब हुआ और नॉन इंस्टीट्शनल इन्वेस्टर्स की तरफ से 25.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल इनवेस्टर्स की तरफ से 7.76 गुना और कर्मचारियों की तरफ से रिजर्व पोर्शन के लिए 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किस कारोबार में है कंपनी
आनंद राठी वेल्थ फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्री में कारोबार करती है. कंपनी का फोकस म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और दूसरे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर है. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2018 में भी सेबी के पास IPO के लिए पेपर जमा कराए थे, लेकिन बाद में कंपनी ने प्लान वापस ले लिया था.
10:13 AM IST