IPO से पहले Zomato की राइवल कंपनी Swiggy ने बदला अपना नाम, जानिए अब क्या कर दिया
Zomato की राइवल ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपना नाम बदल दिया है. पहले इस कंपनी का नाम Bundl Technologies Private Limited था, जिसे अब बदल कर Swiggy Private Limited कर दिया गया है.
Zomato की राइवल ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपना नाम बदल दिया है. पहले इस कंपनी का नाम Bundl Technologies Private Limited था, जिसे अब बदल कर Swiggy Private Limited कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से नाम बदलने का फैसला लेने की एक वजह ये है कि कंपनी अपने ब्रांड को अपनी कॉरपोरेट पहचान के तौर पर भुनाना चाहती है. बता दें कि आने वाले दिनों में कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लाने की प्लानिंग कर रही है.
2022-23 में हुआ 4,179 करोड़ का घाटा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का शुद्ध घाटा 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. स्विगी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2013 में लगभग 45 प्रतिशत बढ़कर 8,264 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 5,704 करोड़ रुपये था. कंपनी को वित्त वर्ष 2013 में 4,179.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 3,628.9 करोड़ रुपये से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है. इसके अतिरिक्त, कर्मचारी लाभ की लागत 25 प्रतिशत बढ़कर 2,130 करोड़ रुपये हो गई. स्विगी के रेस्तरां टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म डाइनआउट ने वित्तीय वर्ष के दौरान 77.5 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया और 176 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा उठाया. कंपनी ने 2022 में लगभग 150 मिलियन डॉलर में डाइनआउट का अधिग्रहण किया था.
प्रॉफिटेबल होने की कोशिश में कंपनी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रहा है. कंपनी ने जनवरी 2023 में 380 नौकरियों की कटौती की थी और लागत कम करने के प्रयास में अपने मांस बाज़ार को भी बंद कर दिया था. कंपनी एक बार फिर से 350-400 कर्मचारियों की छंटनी पर विचार कर रही है. इन सब के जरिए कंपनी अपनी लागत को घटा रही है, ताकि मुनाफे को ओर बढ़ा जा सके. फंडिंग विंटर के इस दौर में अधिकतर स्टार्टअप प्रॉफिटेबिलिटी को तवज्जो दे रहे हैं.
03:48 PM IST