'नान मांगोगे तंदूरी रोटी देंगे, मिठाई मांगोगे..', Zomato का ये फीचर लॉन्च होते ही Deepinder Goyal के सामने लगा सलाह का अंबार
ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने शुक्रवार को कस्टमर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया, जो स्वस्थ विकल्प चुनने में मदद करेगा.
ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने शुक्रवार को कस्टमर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया, जो स्वस्थ विकल्प चुनने में मदद करेगा. शुरुआत करने के लिए, कंपनी ने 'नान' के विकल्प के रूप में 'रोटी' का सुझाव देना शुरू किया है. गोयल ने कहा कि कंपनी ने इन सुझावों के लिए सात प्रतिशत "अटैच रेट" देखा है, और हमें इस फीचर के लिए काफी पॉजिटिव फीडबैक मिला है.
गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''हम जल्द ही इसे अन्य डिश और कैटेगिरी में भी लागू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपको किसी मिठाई की क्रेविंग हो रही हैं और आप अपने कार्ट में मिठाई जोड़ते हैं, तब हम आपको विकल्प के रूप में कम कैलोरी वाली मिठाई दिखा सकते हैं.''
We just launched a new feature on zomato – gently helping our customers to make healthier choices (just in case you are subconsciously ordering something you may later regret). To begin with, we have started suggesting roti as an alternative to a naan.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) May 17, 2024
We are seeing 7% attach… pic.twitter.com/WRaKwWSuh6
सोशल मीडिया पर लगा सलाह का अंबार
दीपिंदर गोयल के इस पोस्ट के बाद से उन्हें एक से बढ़कर एक सलाह मिलने लगी हैं. कोई कह रहा है कि हर प्रोडक्ट के साथ उनकी कैलोरी बताएं तो कोई कह रहा है कि ग्लूटन फ्री आदि के बारे में भी बताएं. अधिकतर लोग तो इस कदम की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि रेस्टोरेंट्स को इससे शायद तकलीफ हो सकती है.
इससे पहले 'ग्रीन' यूनिफॉर्म पर हुई थी आलोचना
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मार्च में, गोयल को जोमैटो प्लेटफॉर्म पर 'ग्रीन' यूनिफॉर्म पहनने वाले राइडर्स के साथ 'प्योर वेज मोड' लॉन्च करने के फैसले पर आलोचना का सामना करना पड़ा था. कड़ी आलोचना के बाद, कंपनी ने बाद में देश भर में अपने कस्टमर्स को वेजिटेरियन डिलीवरी देने के लिए कलर को ग्रीन से रेड में बदल दिया.
जोमैटो के कैसे रहे नतीजे?
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 188 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 194 रुपये के आसपास रहा.
(IANS के इनपुट के साथ)
12:02 PM IST