Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath इस कंपनी में लगाएंगे ₹100 करोड़, जानिए क्या है ये Business
ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने ओम्नीचैनल ज्वैलरी रिटेलर ब्लूस्टोन (Bluestone) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार यह निवेश एक फंडिंग राउंड का हिस्सा है.
ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने ओम्नीचैनल ज्वैलरी रिटेलर ब्लूस्टोन (Bluestone) में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार यह निवेश एक फंडिंग राउंड का हिस्सा है, जिसमें Zomato के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल और सीईओ अमित जैन के साथ-साथ वित्तीय सेवा फर्म IIFL भी शामिल है. खबर तो ये भी है कि मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई और Info Edge Ventures भी इस फंडिंग राउंड में शामिल हैं, जो 100-100 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार इस फंडिंग राउंड से कंपनी करीब 550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
#Bluestone to secure Rs 550 cr funding, #NikhilKamath to invest Rs 100 cr: Report
— IANS (@ians_india) September 23, 2023
Read: https://t.co/LZZdswSO0i pic.twitter.com/0bMjrqi66O
Bluestone की शुरुआत साल 2011 में वर्टिकल ई-कॉमर्स सेक्टर के तहत हुई थी, लेकिन पिछले 18 महीनों में कंपनी ने अपना फोकस ऑफलाइन मौजूदगी बढ़ाने पर शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि Bluestone की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी CaratLane है, जिसमें टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने हिस्सेदारी खरीदी हुई है. टाइटन ने CaratLane के फाउंडर मिथुन सचेती की हिस्सेदारी खरीद ली थी. Bluestone को Accel Partners और Saama Capital की ओर से शुरुआती फंडिंग मिली थी.
2013 तक कंपनी के ऑनलाइन 10 लाख से भी अधिक यूनीक मंथली विजिटर्स हो गए थे. वहीं साल 2018 में कंपनी ने दिल्ली में अपना पहला डिजिटली इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस स्टोर लॉन्च किया था. 2022 में कंपनी ने जयपुर में तीसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की शुरुआत की थी. कंपनी को हीरो ग्रुप के सुनील कांत मुंजाल के फैमिली ऑफिस से पहले ही 3 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली हुई है, जिसके बाद कंपनी की वैल्युएशन 37.8 करोड़ डॉलर हो गई थी.
अभी किसके पास है कितनी हिस्सेदारी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल स्टार्टअप डेटा प्लेटफॉर्म Tracxn के अनुसार कंपनी के को-फाउंडर गौरव सिंह कुशवाहा के पास 14.1 फीसदी और दूसरे को-फाउंडर कृष्णन गणेश के पास 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं Accel के पास 25.2 फीसदी, Kalaari Capital के पास 14.4 फीसदी और Iron Pillar के पास 8.8 फीसदी हिस्सेदारी है. इनके अलावा IvyCap Ventures ने 5.7 फीसदी और Saama Capital ने 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी हुई है. इनके अलावा कंपनी ने ESOP पूल में 6.8 फीसदी हिस्सेदारी रखी है और बाकी निवेशकों के बाद 16.7 फीसदी हिस्सेदारी है.
01:16 PM IST