'इसको डिस्काउंट ही दे देना चाहिए था', जानिए Ather के सीईओ ने Nikhil Kamath के लिए क्यों कहा ऐसा
हाल ही में जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने Ather के ई-स्कूटर पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि Ather की मार्केटिंग वाहियात है, लेकिन इसका प्रोडक्ट बहुत अच्छा है.
हाल ही में जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने Ather के ई-स्कूटर पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि Ather की मार्केटिंग वाहियात है, लेकिन इसका प्रोडक्ट बहुत अच्छा है. इस पर एथर एनर्जी (Ather Energy) के सीईओ तरुण मेहता ने जवाब देते हुए एक मीम शेयर किया है. अब दोनों के बीच हुई यह बातचीत सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने लगी है.
तरुण मेहता ने निखिल कामत को जवाब देते हुए एक पॉपुलर मीम शेयर किया है. इसमें पाकिस्तानी क्रिकेट फैन सरीम अख्तर का मीम डाला गया है. तरुण ने लिखा है- मार्केटिंग टीम इस वक्त कुछ ऐसा सोच रही होगी 'इसको डिस्काउंट ही दे देना चाहिए था.' बता दें कि अपनी पोस्ट में निखिल ने यह भी लिखा था कि उन्होंने यह स्कूटर एमआरपी पर खरीदा और तरुण ने उन्हें कोई डिस्काउंट भी नहीं दिया.
Marketing team be like "isko discount hi de dena chahiye tha" https://t.co/3t9xZjsJro pic.twitter.com/iwHklg8uhV
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) July 9, 2024
निखिल कामत ने लिखा था- 'हम लोगों में हर किसी में कुछ अच्छी बातें हैं तो कुछ खराबियां हैं. एथर की मार्केटिंग बहुत वाहियात है, लेकिन इसका प्रोडक्ट बहुत ही अच्छा है (सॉरी तरुण). मैंने ये स्कूटर एमआरपी पर खरीदा, तरुण ने मुझे कोई डिस्काउंट नहीं दिया.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निखिल और तरुण के बीच हुई ये बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल तो खूब हो रही है, लेकिन इसे ज्यादा गंभीरता नहीं लेना चाहिए. दोनों के बीच की यह बातचीत दरअसल एक मौजमस्ती वाला अंदाज था. दोनों के बीच की इस मजाकिया बातचीत पर अब हर कोई बात कर रहा है.
उन्होंने एक पोस्ट में यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में उनकी बहुत दिलचस्पी है. वह बोले कि यंग इंडियन प्रोडक्ट और स्टार्टअप्स को सपोर्ट करना एक बड़ी वजह है, जिसके चलते उन्हें एथर एनर्जी में पैसे लगाने का फैसला किया. बता दें कि निखिल कामत ने एथर एनर्जी में करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है.
04:27 PM IST