Women's Entrepreneurship Day: बॉलीवुड की वो हीरोइनें जो चलाती हैं बिजनेस भी, यहां देखिए टॉप-5 की लिस्ट
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं. आइए आज Women's Entrepreneurship Day के मौके पर जानते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में, जो ना सिर्फ अपने अभिनय, बल्कि अपने बिजनेस सेंस से भी दुनिया को इंप्रेस कर रही हैं.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में भारत में करीब 14,400 ऐसे स्टार्टअप (Startup) हैं, जो महिलाएं चलाती हैं. वहीं अगर कुल स्टार्टअप्स की बात करें तो यह आंकड़ा करीब 80 हजार है. अगर स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट देखें तो उसके हिसाब से रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स की संख्या 1 लाख से भी अधिक हो चुकी है. स्टार्टअप की दुनिया में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ती जा रही है. पहले के मुकाबले बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं जो तेजी से बिजनेस की दुनिया में कदम रख रही हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं. आइए आज Women's Entrepreneurship Day के मौके पर जानते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में, जो ना सिर्फ अपने अभिनय, बल्कि अपने बिजनेस सेंस से भी दुनिया को इंप्रेस कर रही हैं.
1- Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा के एक-दो नहीं, बल्कि कई सारे बिजनेस हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने रेस्टोरेंट बिजनेस Sona में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. हालांकि, अभी भी लग्जरी ब्रांड Sona Home में प्रियंका चोपड़ा की हिस्सेदारी है. यह ब्रांड भारतीय होम डेकोर के सामन बेचता है. उनका अपना एक और ब्रांड है Anomaly नाम का, जो हेयर केयर ब्रांड है. यह ब्रांड नेचुरल प्रोडक्ट बेचता है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Purple Pebble Pictures नाम का उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे उन्होंने 2015 में शुरू किया था. इसे प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां डॉ. मधु चोपड़ा के साथ मिलकर शुरू किया था. प्रियंका ने अपने पति निक जोन्स के साथ मिलकर लग्जरी ब्रांड Perfect Moment में जुलाई 2022 में पैसे लगाए थे. इनके अलावा भी प्रियंका ने कई स्टार्टअप में निवेश किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के रेंटल मार्केटप्लेस Apartment List में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. यह एक वर्चुअल अवतार एंटरप्राइज है, जिसमें फरवरी 2021 में प्रियंका चोपड़ा ने निवेश किया था. प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स ने जुलाई 2022 में लग्जरी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड BVLGARI में पैसे लगाए थे. उन्होंने एडटेक स्टार्टअप Holberton School में करीब 8.2 मिलियन डॉलर लगाए हैं, जो स्टूडेंट्स को कोडिंग सिखाता है. फरवरी 2022 में प्रियंका चोपड़ा ने हेल्दी सोडा बनाने वाले स्टार्टअप Olipop में भी पैसे लगाए थे.
2- Deepika Padukone
दीपिका पादुकोन का एक स्किन केयर स्टार्टअप है, जिसका नाम 82°E है. इसे उन्होंने साल 2021 में शुरू किया था. कुछ समय पहले ही उन्होंने गुड़गांव की स्पेशलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई (Blue Tokai) में निवेश किया है. दीपिका पादुकोन के फैमिली ऑफिस Ka Enterprises ने Atomberg Technologies, BluSmart, Purplle, Epigamia और Bellatrix Aerospace जैसे स्टार्टअप में भी पैसे लगाए हुए हैं. दीपिका समय-समय पर अलग-अलग स्टार्टअप में पैसे लगाती रहती हैं. उन्हें जिस भी स्टार्टअप में स्कोप दिखता है, वह उसमें पैसे लगाती हैं.
3- Alia Bhatt
आलिया भट्ट ने साल 2020 में Ed-a-Mamma की स्थापना की थी. इस ब्रांड से बच्चों के कपड़े मिलते हैं. 2-12 साल के उम्र बच्चों के लिए यह ब्रांड कपड़े बेचता है. इसके कपड़े नैचुरल फैब्रिक्स से बने होते हैं. इसका प्रजेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह है. 2022 में कंपनी ने मैटर्निटी क्लोदिंग में भी कदम रख दिया. यह उस समय की बात है जब आलिया भट्ट खुद प्रेग्नेंट थीं. उसके बाद Ed-a-Mamma ने नवजात बच्चों के लिए भी कपड़े बेचना शुरू कर दिया. हाल ही में रिलायंस रीटेल ने बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट की कंपनी Ed-a-Mamma में 51% हिस्सेदारी खरीदी है. आलिया भट्ट कई स्टार्टअप में निवेश करती हैं. नायका में भी उन्होंने पैसे लगाए हैं और जब यह कंपनी शेयर बाजार पर लिस्ट हुई थी, तो उनका निवेश करीब 10 गुना हो गया था. जुलाई के महीने में ही बेबी एंड मॉम केयर सेगमेंट में डील करने वाले भारत के लोकप्रिय ब्रांड SuperBottoms में भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने निवेश किया है. SuperBottoms ने आलिया भट्ट को अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया है.
4- Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी को सिर्फ उनके अभिनय ही नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में उनकी एक्टिव भागीदारी की लिए भी जाना जाता है. हाल ही में मामाअर्थ कंपनी का आईपीओ आया था. इस कंपनी में भी शिल्पा शेट्टी ने पैसे लगाए हैं. इस कंपनी का आईपीओ आते ही शिल्पा शेट्टी को 15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वह अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिस पर वह हेल्दी फूड रेसिपी बताती हैं. यूट्यूब से भी शिल्पा शेट्टी तगड़ी कमाई करती हैं. साथ ही वह grouphomebuyers नाम की एक वेबसाइट के साथ रियल एस्टेट के बिजनेस में भी शामिल हैं.
5- Diya Mirza
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बेबीकेयर ब्रांड BabyChakra ने निवेश किया है. ऐसा नहीं है कि दीया मिर्जा ने यह पहला निवेश किया है. इससे पहले भी वह कई स्टार्टअप में निवेश कर चुकी हैं. दीया मिर्जा को साल 2000 में Miss Asia Pacific International से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने Shumee, Beco, The Better Home, UNEP, Tring Icons और Lotus Organics जैसे ब्रांड्स में निवेश किया हुआ है. बता दें कि दीया मिर्जा सस्टेनेबिलिटी को बहुत प्रमोट करती हैं.
10:03 AM IST