योगी सरकार शुरू करेगी 'MYUV' योजना, युवाओं को ₹5 लाख तक मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन, जानिए कौन उठा सकेगा फायदा
MYUV: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जल्द ही प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' (MYUVA) योजना शुरू करेंगे.
(Image- Yogi Adityanath X)
(Image- Yogi Adityanath X)
MYUV: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जल्द ही प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' (MYUVA) योजना शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग के अधिकारियों को इस पहल के लिए तुरंत एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने और इसे जल्द से जल्द सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है.
₹5 लाख तक मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन
MYUVA योजना के तहत योगी सरकार का लक्ष्य हर साल 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन देकर 1 लाख युवा उद्यमियों को तैयार करना है. सरकार ने इस पहल के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में 1 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
ये भी पढ़ें- ₹510 तक जाएगा ये इंफ्रा स्टॉक, ब्रोकरेज ने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण दी BUY की सलाह
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि योजना प्रदेश में शिक्षित और कुशल युवाओं को सशक्त, स्व-रोजगार के अवसरों को सुविधाजनक बनाने और नए एमएसएमई (MSMEs) की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. उद्यमिता को बढ़ावा देकर, यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करेगी.
इनको मिलेगा MYUVA का फायदा
योजना के तहत उद्योग और सर्विस सेक्टर की परियोजनाओं के लिए 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. इसका लक्ष्य अगले 10 वर्षों में सालाना 1 लाख यूनिटों को वित्त पोषित कर 10 लाख यूनिटों को सीधे लाभ पहुंचाना है. शैक्षणिक संस्थानों से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री वाले युवा भी इस योजना के तहत फायदा के हकदार होंगे.
ये भी पढ़ें- Patel Engineering को तेलंगाना सरकार से मिला ₹267.93 का ऑर्डर, 1 साल में 370% उछला स्टॉक
पहले लोन के सफल पुनर्भुगतान पर, यूनिटें दूसरे चरण के फंडिंग के लिए पात्र होंगी. इसके बाद लोन दोगुना या 7.50 लाख रुपये तक दिया जा सकता है. इसके अलावा, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की भी व्यवस्था की गई है. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
06:37 PM IST