हल्दी-मेंहदी से लेकर केटरिंग तक, शादी में सब कुछ करता है ये Startup, उठाई ₹76 करोड़ की Funding
बेंगलुरु के वेडिंग सर्विस स्टार्टअप Meragi ने हाल ही में 9.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 76 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग सीरीज ए फंडिंग राउंड के तहत उठाई गई है, जिसका नेतृत्व दिग्गज निवेशक Accel ने किया है.
बेंगलुरु के वेडिंग सर्विस स्टार्टअप Meragi ने हाल ही में 9.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 76 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग सीरीज ए फंडिंग राउंड के तहत उठाई गई है, जिसका नेतृत्व दिग्गज निवेशक Accel ने किया है. इस फंडिंग राउंड में मौजूदा निवेशक Peak XV Partners और Venture Highway ने भी हिस्सा लिया है.
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने भी इस कंपनी में पैसे लगाए हैं. इसी निवेश के साथ अनुपम मित्तल इस कंपनी में एंजेल निवेशक बन गए हैं. इस राउंड से पहले पिछले साल कंपनी 4.4 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठा चुकी है. यह फंडिंग Peak XV Partners के नेतृत्व में हुई थी.
बिजनेस बढ़ाने पर है फोकस
कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपना बिजनेस बढ़ाने में करना चाहती है. इससे तमाम शहरों तक पहुंच बढ़ाई जाएगी, पार्टनर वेन्यू बनाए जाएंगे और एक्सपीरियंस सेंटर भी बनाएं जाएंगे. साथ ही ग्राहकों को नए टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट ऑफर किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी शादी से जुड़ी अन्य कैटेगरी में भी एंट्री मारने की प्लानिंग कर रही है.
क्या करती है ये कंपनी?
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
इस स्टार्टअप की शुरुआत मुकुंद मोहन राज, अभिनव चंद्रन और लक्ष्मीनारायण बी ने 2021 में की थी. Meragi लोगों को शादी से जुड़ी बहुत सारी सर्विस देता है. यह स्टार्टअप शादी में डेकोरेशन, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मेकअप, हेयरस्टाइल, मेहंदी, केटरिंग, वेन्यू, एंटरटेनमेंट और इनविटेशन की सर्विस ऑफर करता है. लोग इस स्टार्टअप के प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी जरूरत के हिसाब से सर्विस बुक कर सकते हैं.
05:29 PM IST