Swiggy Mall से जोड़ा जाएगा Instamart, कुछ बड़ा प्लान कर रहा है ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी Startup
तमाम होटलों से खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को कहा कि वह स्विगी मॉल को सामान की तुरंत सप्लाई करने वाले इंस्टामार्ट (Instamart) के साथ जोड़ेगा.
तमाम होटलों से खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को कहा कि वह स्विगी मॉल को सामान की तुरंत सप्लाई करने वाले इंस्टामार्ट (Instamart) के साथ जोड़ेगा. ग्राहकों को किराने के सामान के अलावा व्यापक विकल्प देने के लिए यह पहल की गई है. स्विगी मॉल (Swiggy Mall) फिलहाल बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में संचालित है. स्विगी ने इसके साथ ऑनलाइन खुदरा खंड में प्रवेश किया था.
कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पहले से ही 25 से अधिक शहरों में मौजूद है, जिससे स्विगी मॉल आने वाले महीनों में बड़ा हो जाएगा. इसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी. स्विगी इंस्टामार्ट के प्रमुख फणी किशन ने कहा, “स्विगी इंस्टामार्ट उत्पादों की व्यापक श्रृंखला को शामिल करने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार कर रहा है. अब हमारे ग्राहक 35 से अधिक श्रेणियों में व्यापक चयन कर सकते हैं.”
आईपीओ लाने वाली है कंपनी
अमेरिकी फंड मैनेजर इन्वेस्को (Invesco) ने IPO की तैयारी कर रही फूड डिलिवरी फर्म स्विगी (Swiggy) का वैल्युएशन हाल ही में बढ़ाया है. इन्वेस्को ने लगातार तीसरी बार कंपनी का वैल्युएशन बढ़ाया है और इसे 12.7 अरब डॉलर कर दिया गया है. यह अक्टूबर 2023 के वैल्युएशन से करीब 49 फीसदी अधिक है. बता दें कि कंपनी इस साल के अंत तक करीब 1 अरब डॉलर यानी 8300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बेंगलुरु के इस स्टार्टअप (Startup) ने जनवरी 2022 में इन्वेस्को के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड किया था. उस फंडिंग राउंड में स्विगी ने 70 करोड़ डॉलर यानी करीब 5800 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस फंडिंग राउंड के बाद स्विगी डेकाकॉर्न बन गई थी, क्योंकि उसकी वैल्यू 10.7 अरब डॉलर यानी करीब 88,993 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
04:05 PM IST