भले ही फंडिंग विंटर (Funding Winter) के चलते अधिकतर स्टार्टअप्स (Startup) को निवेश (Investment) नहीं मिल पा रहा है, लेकिन कई ऐसे स्टार्टअप हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें आसानी से फंडिंग (Startup Funding) मिल रही है. इसी बीच मछली और सीफूड तकनीक स्टार्टअप कैप्टन फ्रेश (Captain Fresh) ने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 208 करोड़ रुपये निवेशकों से जुटाए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बयान में कंपनी ने कहा है कि यह एक बड़े निवेश राउंड के हिस्सा के रूप में $25 मिलियन जुटा चुकी है. कंपनी ने सितंबर महीने में $20 मिलियन जुटाए थे, जिससे सीरीज सी राउंड को $45 मिलियन तक पहुंचा गया है.

इस विस्तारित राउंड में नेक्कंति सीफूड्स ग्रुप (Nekkanti seafoods group) और यूके के डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (British International Investment) भी शामिल हुए हैं. कंपनी के अनुसार इस फंड रेज के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल अमेरिका और यूरोप में अपने डिस्ट्रूीब्यूशन को मजबूत करने के लिए होगा.

कंपनी के पास अभी 100 से अधिक प्रजातियों के मछली और सीफूड शामिल हैं, जो दर्जनों देशों से आते हैं और 30 से अधिक देशों के ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. भारत, अमेरिका, दुबई, पेरिस, ओस्लो, एम्स्टर्डम और मैड्रिड में कैप्टन फ्रेश के ऑफिस हैं.