Space से जुड़े इस Startup ने जुटाए ₹6.63 करोड़, जानिए क्या है कंपनी का आगे का प्लान
बेंगलुरु से संचालित अंतरिक्ष स्टार्टअप (Space Startup) ‘स्पेसफील्ड्स’ ने सोमवार को कहा कि उसने ‘टर्नकी सॉलिड रॉकेट प्रोपल्सन’ प्रणाली के विनिर्माण के लिए 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.63 करोड़ रुपये (Startup Funding) की राशि जुटाई है.
बेंगलुरु से संचालित अंतरिक्ष स्टार्टअप (Space Startup) ‘स्पेसफील्ड्स’ ने सोमवार को कहा कि उसने ‘टर्नकी सॉलिड रॉकेट प्रोपल्सन’ प्रणाली के विनिर्माण के लिए 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.63 करोड़ रुपये (Startup Funding) की राशि जुटाई है. इसकी शुरुआत 2021 में बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान में हुई थी. इस सीड फंडिंग राउंड (Seed Funding Round) का नेतृत्व अमेरिका की HVB 88 Angels और दिल्ली की O2 Angels Network ने किया.
स्टार्टअप की योजना है कि आने वाले महीनों में विभिन्न कार्यों के लिए उसके कर्मियों की संख्या को दोगुना किया जाए. अपूर्व मासूक (Apurwa Masook), सुदर्शन सामल (Sudarshan Samal) और रौनक अग्रवाल (Rounak Agrawal) द्वारा स्थापित स्टार्टअप को ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड’ से भी धन मिला है. इतना ही नहीं, बोइंग इंडिया और कर्नाटक और ओडिशा सरकारों की ओर से भी अतिरिक्त अनुदान मिला है.
Thrilled to announce our USD 800,000 Seed #Funding round led by HVB 88 Angels LLC and o2 Angels Network,India’s first deep-tech Investors, with participation from VINNERS and Burla Angels.#startup #spacefields #rocket #india #funding pic.twitter.com/pGqsgsWeE3
— SpaceFields (@Space_Fields) February 27, 2024
कंपनी ने कहा है कि इस ताजा फंडिंग का इस्तेमाल क्रिटिकल हार्डवेयर और अलग-अलग तरह के सिस्टम के डेवलपमेंट और टेस्टिंग में होगा. साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट में भी इन पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. फंडिंग का कुछ हिस्सा कंपनी की टीम को बढ़ाने में भी होगा.
01:57 PM IST