Shark Tank India Season 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब आ सकता है टीवी पर और कौन होंगे जज
Shark Tank India के दो सीजन आ चुके हैं और लोगों को बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंजतार है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. खुद सोनी लिव ने शार्क टैंक इंडिया को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
स्टार्टअप (Startup) की दुनिया के लिए शार्क टैंक इंडिया बहुत ही खास प्रोग्राम है. सोनी लिव पर आने वाले इस कार्यक्रम में तमाम स्टार्टअप आकर कुछ जज के सामने अपनी पिच रखते हैं और उनसे फंडिंग (Startup Funding) जुटाते हैं. Shark Tank India के दो सीजन आ चुके हैं और लोगों को बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंजतार है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India Season 3) का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. खुद सोनी लिव ने शार्क टैंक इंडिया को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. सोनी लिव ने ये भी बताया है कि इस बार के सीजन में कौन-कौन जज रहेंगे.
शुरू हुई सीजन-3 की शूटिंग
सोनी लिव ने शार्क टैंक इंडिया सीजन-3 का लेटेस्ट अपडेट देते हुए कहा है कि तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन 20 दिसंबर 2021 से 4 फरवरी 2022 तक सोनी लिव और सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर लाइव हुआ था. इसका दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से शुरू हुआ था और 10 मार्च 2023 तक चला था. इसका तीसरा सीजन कितनी तारीख से शुरू होगा, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये कहा है कि सीजन-3 की शूटिंग शुरू हो गई है. जल्द ही सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया के सीजन-3 की स्ट्रीमिंग शुरू हो सकती है.
कौन होंगे जज?
शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में एक बार फिर अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह और अमित जैन शार्क की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे. सोनी लिव की तरफ से की गई इंस्टाग्राम पोस्ट में इन सभी की तस्वीरें हैं. वहीं शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में होस्ट रह चुके स्टैंडअप कॉमेडियन राहुल दुआ इस बार भी होस्ट की भूमिका निभाते दिखेंगे. बता दें कि राहुल ना सिर्फ इस कार्यक्रम को होस्ट करते हैं, बल्कि दर्शकों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखते हैं.
क्या होता है शार्क टैंक इंडिया में?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
इस कार्यक्रम में देशभर के बहुत सारे स्टार्टअप अपना यूनीक आइडिया लेकर आते हैं. वह अपने आइडिया को जज यानी शार्क्स के सामने रखते हैं. इसके बाद वह अपने स्टार्टअप का कुछ हिस्सा बेचने की पेशकश करते हैं. अगर किसी जज को आइडिया अच्छा लगता है तो वह उनके स्टार्टअप में एक छोटी हिस्सेदारी लेकर उसमें निवेश कर देता है. इस कार्यक्रम से ना सिर्फ इन जज को तगड़ी कमाई कराने वाले स्टार्टअप मिलते हैं, बल्कि उनकी खुद की भी खूब पब्लिसिटी होती है. जो स्टार्टअप अपना आइडिया पिच करते हैं, उनकी भी खूब पब्लिसिटी होती है. देखा जाए तो इस मंच से देश के कई ऐसे स्टार्टअप को बड़ी पहचान मिली है, जिन्हें इस शो के आने से पहले कोई नहीं जानता था.
12:22 PM IST