Shark Tank India-3: हरियाणा के छोटे से शहर से शुरू किया पिज्जा बिजनेस, अब कमाते हैं ₹11 करोड़, शार्क टैंक से ही सीखा है सब
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 (Shark Tank India-3) के नए एपिसोड में पिज्जा गैलेरिया (Pizza Galleria) के फाउंडर्स भी अपने स्टार्टअप (Startup) के लिए फंडिंग (Funding) लेने पहुंचे.
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 (Shark Tank India-3) के नए एपिसोड में पिज्जा गैलेरिया (Pizza Galleria) के फाउंडर्स भी अपने स्टार्टअप (Startup) के लिए फंडिंग (Funding) लेने पहुंचे. वह देश भर में 500 से अधिक आउटलेट खोलने की इच्छा के साथ शो में आए थे. 2015 में बीटेक ड्रॉपआउट संदीप जांगड़ा ने अपने गृहनगर, गोहाना, हरियाणा में इटालियन पिज्जा का प्रामाणिक स्वाद लाने का प्रयास किया.
शार्क टैंक देखकर ही सीखा सब कुछ
जब इस पिज्जा को शार्क ने खाया तो उसके स्वाद ने सबका दिल जीत लिया. वहीं उनका बिजनेस शुरू करने का तरीका जानकर भी शार्क हैरान हो गए. स्टार्टअप के फाउंडर्स ने बताया कि उन्होंने बिजनेस करना शार्क टैंक देख-देख कर ही सीखा और फिर शार्क टैंक में ही फंडिंग मांगने पहुंच गए.
इस साल 16 करोड़ रुपये कमाएगी कंपनी
इस स्टार्टअप ने 2020-21 में 8.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. उसके अगले साल 2021-22 में कंपनी ने 10.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू किया और फिर 2022-23 में उन्होंने 11.5 करोड़ रुपये कमाए. इस साल कंपनी 16 करोड़ रुपये का सेल्स टारगेट कर रही है. यह स्टार्टअप अपने पिज्जा स्टोर भी खोलता है और फ्रेंचाइजी भी देता है.
2% इक्विटी के लिए मांगे 1 करोड़
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आज तेजी से आगे बढ़ते हुए 60 से अधिक सफल आउटलेट्स के साथ, 'पिज्जा गैलेरिया' के सह-संस्थापक संदीप और ईशान चुघ ने 2 प्रतिशत इक्विटी के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की. संदीप और ईशान का लक्ष्य पिज्जा गैलेरिया को देश का पसंदीदा 'शाकाहारी पिज्जेरिया' बनाना है.
इतना सब करने के बावजूद स्टार्टअप फाउंडर शार्क के साथ सौदा करने में विफल रहे और उन्हें कोई भी फंडिंग नहीं मिली. शार्क्स को फाउंडर्स अपना बिजनेस सही से समझा नहीं पाए. वहीं उन्हें शार्क्स ने सुझाव दिया कि उन्हें बिजनेस की बारीकियों को और समझने की जरूरत है, ताकि वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें.
'ईट लोकल, थिंक ग्लोबल'
संदीप ने कहा, "शार्क टैंक पर हमारा अनुभव अभूतपूर्व था. शार्क्स की प्रतिक्रिया अविश्वसनीय रूप से मूल्यवान थी. हम उनकी अंतर्दृष्टि से पूरी तरह सहमत हैं. हमने पहले ही उनके सुझावों को लागू करना शुरू कर दिया है और नतीजतन जबरदस्त वृद्धि देखी है." विशेष रूप से शाकाहारी पिज्जा पेश करने वाले, 'पिज्जा गैलेरिया' का लक्ष्य "ईट लोकल, थिंक ग्लोबल" है.
शो आने के बाद तेजी से बढ़ा बिजनेस
ये अक्सर देखा गया है कि किसी भी स्टार्टअप के शार्क टैंक इंडिया पर आने के बाद उसका बिजनस बढ़ता है. ऐसा ही कुछ पिज्जा गैलेरिया के साथ भी देखने को मिला. संदीप ने कहा, “शो के प्रसारण के बाद से हमने अपने ग्राहक आधार में काफी वृद्धि देखी है, जिससे गोहाना गौरवान्वित हुआ है."
उन्होंने, "हमें जो समर्थन मिला है, वह शानदार है और हम सुधार जारी रखने के साथ-साथ और भी अधिक ग्रोथ हासिल करने के लिए उत्साहित हैं." संदीप ने 2015 में डोमिनोज के पिज्जा के स्वाद से प्रेरित होकर पिज्जा गैलेरिया की स्थापना की, जिसने न केवल प्रतिस्पर्धा की, बल्कि चुनिंदा क्षेत्रों में दिग्गजों पर विजय प्राप्त की.
12:04 PM IST