Sharechat के को-फाउंडर्स ने जुटाए ₹25 करोड़, अपने नए Startup में करेंगे इन पैसों का इस्तेमाल
शेयरचैट (Sharechat) के को-फाउंडर रह चुके फरीद अहसान (Farid Ahsan) और भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग (Seed Funding) हासिल की है.
शेयरचैट (Sharechat) के को-फाउंडर रह चुके फरीद अहसान (Farid Ahsan) और भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 25 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग (Seed Funding) हासिल की है. यह फंडिंग वेंचर कैपिटल फर्म India Quotient और Elevation Capital से मिली है. यह फंडिंग उन्होंने अपने एक दूसरे रोबोटिक्स स्टार्टअप General Autonomy के लिए जुटाई है.
इस फंडिंग राउंड में Zetwerk के को-फाउंडर श्रीकांत रामकृष्णन, Livspace के को-फाउंडर रामाकांत शर्मा और ShareChat के को-फाउंडर अंकुश सचदेव ने भी हिस्सा लिया है. यह खबर इस सोशल मीडिया यूनिकॉर्न में उनके एग्जिक्युटिव रोल से हटने के करीब 11 महीने बाद आई है. शेयरचैट छोड़ने से पहले भानु प्रताप सिंह ने कंपनी में सीटीओ की भूमिका पर काम किया था. वहीं फरीद अहसान कंपनी में सीओओ के रोल में थे. वहीं कंपनी के तीसरे को-फाउंडर अंकुश सचदेव सोशल मीडिया यूनिकॉर्न शेयरचैट के को-फाउंडर बने हुए हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मई में शुरू किया था ये स्टार्टअप
MCA के रिकॉर्ड्स के अनुसार दोनों ने मिलकर General Autonomy Private Limited कंपनी को 10 मई 2023 को शुरू किया था. यह कंपनी बेंगलुरु में 1 लाख रुपये के पेड-अप कैपिटल के साथ रजिस्टर हुई है. बता दें कि रोबोटिक्स में General Autonomy एक कॉन्सेप्ट होता है, जिसके तहत अलग-अलग कामों में इक्विपमेंट के ऑटोमेशन का काम किया जाता है. यह खासकर इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट के मामले में खास होता है.
पुराने स्टार्टअप छोड़कर नए बिजनेस शुरू कर रहे को-फाउंडर्स
पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है कि बहुत सारे स्टार्टअप फाउंडर्स ने अपना पुराना बिजनेस छोड़कर या बेचकर कोई नया बिजनेस शुरू किया है. जैसे कुणाल शाह ने Freecharge बेचकर CRED शुरू किया. जितेंद्र गुप्ता ने Citrus Pay से हटकर Jupiter शुरू किया. अनंत गोयल ने Milkbasket से निकलकर Sorted की शुरुआत की. पेटीएम, जोहो और फ्लिपकार्ट में भी ये देखने को मिला है कि बहुत सारे सीनियर एग्जिक्युटिव्स ने नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए पुराना स्टार्टअप छोड़ दिया है.
05:41 PM IST