Oyo की बुकिंग में 37% की बढ़ोतरी, ना हिल स्टेशन ना बीच... 'राम मंदिर' के करीब रुकने के ठिकाने ढूंढ रहे लोग
नए साल की पूर्व संध्या पर ओयो (Oyo) पर भी लोगों का ट्रैफिक काफी बढ़ गया. कपंनी ने बुकिंग में 37 फीसदी की तेजी दर्ज की. बुकिंग की संख्या इस तेजी के साथ 6.2 लाख हो गई. ओयो की बुकिंग में एक नया ट्रेंड देखने को मिला. इस बार लोगों को तीर्थस्थल ज्यादा पसंद आ रहे हैं.
नए साल की पूर्व संध्या पर ओयो (Oyo) पर भी लोगों का ट्रैफिक काफी बढ़ गया. कपंनी ने बुकिंग में 37 फीसदी की तेजी दर्ज की. बुकिंग की संख्या इस तेजी के साथ 6.2 लाख हो गई. कंपनी से मिले आंकड़ों के अनुसार 30-31 दिसंबर को लास्ट मिनट में 2.3 लाख बुकिंग हुईं. इसे लेकर ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने एक ट्वीट भी किया. ओयो की बुकिंग में एक नया ट्रेंड देखने को मिला. इस बार लोगों को तीर्थस्थल ज्यादा पसंद आ रहे हैं.
Last minute plans are driving global tourism 😯
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) December 31, 2023
Between 30th & 31st Dec this year, we received 230k+ last minute bookings globally! #CheckIn2024
ओयो के अनुसार नए साल पूर्व संध्या पर जिन शहरों में बुकिंग की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. उनमें सबसे ऊपर अयोध्या है. कंपनी के अनुसार अयोध्या में ओयो बुकिंग में 70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं गोवा के लिए बुकिंग में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि नैनीताल के लिए 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई. यानी इस बार लोगों को तीर्थस्थल ज्यादा भा रहा है.
Holy destinations are now India's favourite destinations!🙏
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) December 31, 2023
Ayodhya saw a 70% jump in OYO app users vs Goa (50%) and Nainital (60%)
Spiritual tourism will be one of the biggest growth drivers of the tourism industry in the next 5 years. #CheckIn2024
रितेश ने लिखा- ना पहाड़, ना बीच! 80 फीसदी ज्यादा लोग आज अयोध्या में रुकने के ठिकाने ढूंढने के लिए सर्च कर रहे हैं. यह एक तगड़ी डिमांड दिखा रहा है.
Na hills, na beaches!
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) December 31, 2023
80% more users are searching for stays in Ayodhya today! Seeing one of the highest spikes 👀 #CheckIn2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रितेश अग्रवाल ने लिखा कि सिर्फ भारत से ही तेजी से बुकिंग नहीं हो रही है, बल्कि अन्य देशों से भी बुकिंग आ रही हैं. ग्लोबल लेवल पर बात करें तो सबसे ज्यादा बुकिंग इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपीन्स में देखने को मिल रही हैं. वहीं अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहा है. ओयो की इंडोनेशिया की टीम लोगों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए लगातार काम कर रही है.
Not just India but other countries are also racing ahead. Maximum number of bookings globally are now emerging from Indonesia, Malaysia and Philippines. The US is rapidly catching up.
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) December 31, 2023
Our Indonesia teams are working around the clock to make sure your journey with us is… pic.twitter.com/Qn7JdzszAT
दीपिंदर गोयल की तरह ही रितेश अग्रवाल ने भी अपने वॉर रूम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने दीपिंदर गोयल को रिप्लाई करते हुए लिखा- 'आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनकी वजह से ओयो वॉर रूम की टीम को अच्छे से खाने को मिला.'
Deepi, thanks to you and your team for keeping the OYO war room well fed and stocked up. 👌
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) December 31, 2023
Same energy here! https://t.co/myfmcJfk5m pic.twitter.com/DlAQJGiEl9
रितेश अग्रवाल ने एक अन्य ट्वीट में माइलस्टोन अलर्ट भी दिया. उन्होंने लिखा कि साल 2023 की पूर्व संध्या के लिए ओयो से 6.20 लाख से भी अधिक बुकिंग हुईं. यह ओयो के बिजनेस में एक बड़ा मील का पत्थर है, जहां तक कंपनी पहुंच चुकी है.
12:30 PM IST