Startups और Rural Business के लिए सरकार का खास प्लान, ₹750 करोड़ की मिलेगी Funding
नाबार्ड ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी ने Startups और Rural Industries के लिए 750 करोड़ रुपये का कृषि कोष (Agriculture Fund) शुरू किया है.
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने शुक्रवार को स्टार्टअप्स को प्रमोट करने से जुड़ी एक अहम बात कही. नाबार्ड ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी ने Startups और Rural Industries के लिए 750 करोड़ रुपये का कृषि कोष (Agriculture Fund) शुरू किया है. नाबार्ड की सहायक कंपनी नैबवेंचर्स (NABVENTURES) ने 'एग्री-श्योर' नामक कोष की घोषणा की है. इसमें 750 करोड़ रुपये का प्रारंभिक कोष है.
इसमें नाबार्ड और कृषि मंत्रालय से 250-250 करोड़ रुपये और अन्य संस्थानों से 250 करोड़ रुपये मिले हैं. नाबार्ड ने एक बयान में कहा कि इस कोष का उद्देश्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवीन, प्रौद्योगिकी-संचालित, उच्च जोखिम और उच्च प्रभाव वाली गतिविधियों में निवेश को बढ़ावा देना है.
'AgriSURE' Fund, an Agri Fund for Start-Ups & Rural Enterprises was announced by DA&FW in collaboration with @NABARDOnline at a prelaunch stakeholders meet held at Mumbai, Today. #agrigoi #AgriSUREFund #AgriFund #AgriInnovation #agristartups #enterprises #stakeholders pic.twitter.com/JGydOu5DBu
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 12, 2024
नाबार्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी नैबवेंचर्स प्रबंधित यह कोष 25-25 करोड़ रुपये तक के निवेश वाले लगभग 85 कृषि स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए बनाया गया है. सरकार के इस कदम से भारत में तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप ईकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
(PTI से इनपुट के साथ)
10:12 AM IST