Agri Expo: 3 तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन करेगा NABARD, 21 राज्यों के FPO लेंगे भागीदारी
Agri Expo: दिल्ली हाट (Dilli Haat) में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में 21 राज्यों के एफपीओ की भागीदारी होगी.
Agri Expo: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) 50 से अधिक किसान-उत्पादक संगठनों (FPO) के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी (Agri Expo) आयोजित करेगा. नाबार्ड ने एक बयान में कहा कि दिल्ली हाट (Dilli Haat) में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में 21 राज्यों के एफपीओ की भागीदारी होगी.
बयान के अनुसार प्रदर्शनी में भारत सरकार की 10,000 एफपीओ की प्रमुख योजना के तहत नाबार्ड और लघु किसान कृषि व्यवसाय गठजोड़ (SFAC) द्वारा समर्थित एफपीओ शामिल होंगे, जो जैविक और मोटा अनाज आधारित कृषि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें- Farming Tips: राई-सरसों का बड़ा दुश्मन है पाला, किसान भाई बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
नाबार्ड ने बयान में कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत के एग्री आउटलुक को बदलने में एफपीओ (FPO) के अविश्वसनीय प्रयासों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है. इसमें कहा गया है कि कृषि वाणिज्य में क्रांति लाने की चल रही प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में प्रदर्शनी में एफपीओ को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर शामिल करने की भी सुविधा होगी.
09:14 PM IST