झोपड़ी में मशरूम की खेती कर करें मोटी कमाई, सरकार दे रही मौका, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
बिहार सरकार ने मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) को बढ़ावा देने के लिए मशरूम हट (Mushroom Hut) योजना के तहत किसानों को झोपड़ी दे रही है. किसान अब झोपड़ी में मशरूम की खेती कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं.
मशरूम हट योजना को बढ़ावा दे रही है बिहार सरकार. (Image- Pixabay)
मशरूम हट योजना को बढ़ावा दे रही है बिहार सरकार. (Image- Pixabay)
Mushroom Farming: देश में कुल मशरूम उत्पादन का 75% सिर्फ 5 राज्यों में होता है. ये राज्य उत्तराखंड, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र और बिहार हैं. 10.82% मशरूम उत्पादन के साथ बिहार देश में नंबर वन है. बिहार सरकार ने मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) को बढ़ावा देने के लिए मशरूम हट (Mushroom Hut) योजना के तहत किसानों को झोपड़ी दे रही है. किसान अब झोपड़ी में मशरूम की खेती कर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं.
बिहार की निशा कुमारी कर रहीं मशरूम की खेती
बिहार बिहार के नालंदा जिले के रहने वाली निशा कुमार 4-5 वर्षों से मशरूम की खेती कर रही हैं. उद्यान विभाग और आत्मा से जुड़ने के बाद बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिला. इसके बाद उन्हें झोपड़ी मशरूम योजना का लाभ मिला है. इसके जरिए वो एक साथ 2000 बैग में मशरूम की खेती कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड से 2% ब्याज पर मिल रहा लोन, आपके पास भी आया है ये मैसेज तो जान लें सच्चाई, वरना...
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
मशरूम में वो बाइ-प्रोडक्ट भी बनाती हैं. इसकी ट्रेनिंग वो दूसरे जिले के किसानों को भी दे रही हैं. उद्यान विभाग से उन्हें हर साल किट भी मिलते हैं.
बिहार में किसान मशरूम की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने झोपड़ी का सहारा लिया है. केंद्र सरकार भी खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है.
कैसे करें आवेदन
मशरूम हट योजना का लाभ लेने किसान बिहार सरकार कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के आवेदक राज्य सरकार एक झोपड़ी और समय-समय पर किट प्रोवाइड करेगी.
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग से किसान बन गया लखपति, 6 हजार खर्च कर कमा लिया 2 लाख रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST