MSME को आसान लोन के लिए जमीन का रिकॉर्ड बनेगा डिजिटल, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल!
प्रस्तावित औद्योगिक नीति में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का सुझाव दिया जा सकता है.
MSME को प्रॉपर्टी के बदले आसानी से मिलेगा लोन, हो सकता है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
MSME को प्रॉपर्टी के बदले आसानी से मिलेगा लोन, हो सकता है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
प्रस्तावित औद्योगिक नीति में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का सुझाव दिया जा सकता है. यह सूक्ष्म, लघु एवं मझोले श्रेणी के उपक्रमों (MSME) को संपत्ति के बदले लोन लेने में मदद करेगा. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से एमएसएमई को जमीन के बदले कर्ज लेने में विस्तृत सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कई राज्य और नगर निकाय जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल बना रहे हैं लेकिन उनका तरीका या सुरक्षा मानक समान नहीं है. उसने कहा कि जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एमएसएमई के लिए जमीन के बदले कर्ज लेना आसान कर देगा.
नीति में एमएसएमई को कर्ज लेने में आसानी के लिए कई अन्य तरीके भी सुझाए जा सकते हैं. केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने इस महीने कहा था कि नीति तैयार है और इसे जल्दी ही मत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाएगी.
07:58 PM IST