Meesho को सालाना Sale से हुआ तगड़ा फायदा, कुल ऑर्डर की संख्या में 40% की बढ़ोतरी
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का दावा है कि 10 दिनों तक चलने वाले ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 2024’ के दौरान 145 करोड़ ग्राहक आए.
मीशो में उपयोगकर्ता वृद्धि के महाप्रबंधक मिलन परतानी ने कहा कि इस साल हमारी सेल के दौरान ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. उन्होंने बताया कि मीशो के लगभग तीन करोड़ ऐप डाउनलोड हुए है और नए ई-कॉमर्स उपयोगकर्ताओं में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पहले दिन मीशो पर आए थे 6.5 करोड़ लोग
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स मंच मीशो ने कहा था कि त्योहारों के दौरान ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए. मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के ऐप डाउनलोड बिक्री से पहले लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गए और बिक्री के पहले दिन खरीद ऑर्डर की संख्या पिछले सत्र की तुलना में दोगुनी हो गई थी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
(भाषा से इनपुट के साथ)
02:50 PM IST