तेजी से कम हो रहा Meesho का नुकसान, इस Unicorn Startup ने Q2 में पहली बार दर्ज किया था मुनाफा
सॉफ्टबैंक (Sofbank) समर्थित मीशो (Meesho) ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) दर्ज करने वाली पहली ई-वाणिज्य यूनिकॉर्न (Unicorn) बन गई है।
सॉफ्टबैंक (Sofbank) समर्थित मीशो (Meesho) ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) दर्ज करने वाली पहली ई-वाणिज्य यूनिकॉर्न (Unicorn) बन गई है। कंपनी ने हालांकि जुलाई-सितंबर तिमाही में कितना मुनाफा हुआ, इसकी जानकारी नहीं दी। कंपनी का घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कम होकर 141 करोड़ रुपये रह गया। राजस्व (Meesho Revenue) सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 3,521 करोड़ रुपये रहा।
मीशो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मीशो ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में पहली बार मुनाफा कमाया। दूसरी तिमाही के अंत और त्योहारी सीजन में सकारात्मक गति से मीशो भारत में लाभप्रद बनने वाली पहली ई-वाणिज्य कंपनी बन गई है।’’
कंपनी ने कहा कि उसने जुलाई तिमाही में पहली बार मुनाफा दर्ज किया। मीशो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 3,521 करोड़ रुपये रही। इस अवधि में घाटा 141 करोड़ रुपये था।’’ डाटाडॉटएआई के अनुसार, मीशो ऐप को भारत में 2023 में 14.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया।
2023 में मीशो का घाटा 1,675 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घरेलू सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने वित्त वर्ष 2023 में अपना घाटा 49 प्रतिशत कम करके 1,675 करोड़ रुपये कर दिया है, जो वित्त वर्ष 22 में 3,251 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट के अनुसार, परिचालन से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2013 में 77 प्रतिशत बढ़कर 5,735 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2012 में 3,232 करोड़ रुपये था।
“वित्त वर्ष 2013 में हमारे प्रदर्शन ने हमें उन महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की जो हमने अपने लिए निर्धारित किए थे। मीशो ने एक बयान में कहा, हम अपने उपयोगकर्ता आधार की जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए खोज-आधारित उत्पाद इंटरफ़ेस अपनाने वाले पहले मूवर्स में से थे, इनमें से अधिकांश ऑनलाइन शॉपिंग में नए हैं।
75 हजार सेलर्स ने पाई डबल डिजिट ग्रोथ
लगभग 75,000 विक्रेताओं ने दोहरे अंक की वृद्धि हासिल की, जबकि 20,000 से अधिक विक्रेताओं ने मीशो पर अपने कारोबार में 10 गुना उछाल देखा। कंपनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि 2023 के दौरान लगभग 10,000 मीशो विक्रेताओं ने 1 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा पार किया और 130,000 ने 1 लाख रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की।
इस साल मीशो से जुड़े 7 लाख सेलर
मीशो ने कहा है कि कंपनी ने इस साल 7 लाख सेलर जोड़े हैं. इस तरह इस साल कंपनी के टोटल सेलर्स की संख्या 15 लाख हो गई है. कंपनी ने करीब 14 करोड़ ग्राहकों के लिए ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की हैं और इनमें से 80 फीसदी टीयर-2 और छोटे शहरों से हैं.
रविवार को आते हैं सबसे ज्यादा ऑर्डर
मीशो ने कहा है कि उसने एक यूनीक पैटर्न रिकॉर्ड किया है, जिसके तहत ग्राहक अधिकतर ऑर्डर रविवार के दिन प्लेस करते हैं. कंपनी के बयान में कहा गया है- 'भारत के खरीदारों ने रविवार को खरीदारी करने का दिन बनाया हुआ है. यह सिलसिला पिछले करीब दो सालों से जारी है. रविवार को सुबह 7 बजे से ही ऑर्डर आने लगते हैं और रात को 3 बजे तक भी आते हैं.'
एक ही ग्राहक ने दिए 20 हजार ज्वेलरी के ऑर्डर
मीशो के अनुसार सूरत के एक ग्राहक ने तो 20 हजार से भी अधिक ऑर्डर आर्टीफीशियल ज्वेलरी के दिए हैं, जो एक इंडिविजुअल के आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा है. 67 लाख से भी ज्यादा ग्राहक मीशो पर सिर्फ बाल झड़ने से रोकने से जुड़े उपायों के लिए आए.
09:50 AM IST