घर बनाने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत है? अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं
MakeMyHouse.com स्टार्टअप, नए निर्माण की योजना बना रहे विभिन्न परियोजना मालिकों को देशभर के आर्किटेक्ट्स/इंटीरियर डिजाइनर्स की विस्तृत डायरेक्ट्री उपलब्ध करवाता है.
भारत में कंस्ट्रक्शन उद्योग बहुत असंगठित है. लिहाजा डिजाइनर या कॉन्ट्रैक्टर को ढूंढ़ना बहुत झंझट का काम है
भारत में कंस्ट्रक्शन उद्योग बहुत असंगठित है. लिहाजा डिजाइनर या कॉन्ट्रैक्टर को ढूंढ़ना बहुत झंझट का काम है
अगर आप घर में निर्माण की योजना बना रहे हैं और आपको वास्तुविद, आर्किटेक्ट्स/इंटीरियर डिजाइनर्स की जरूरत है तो अब आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. मेकमायहाउस डॉट कॉम एक ऑनलाइन आर्किटेक्ट सेवा प्रदान करने वाला मंच है. यह मंच आर्किटेक्ट्स तथा इस क्षेत्र से संबंधित प्रोफेशनल्स को सीधे उन परियोजना मालिकों से जोड़ने में सहायता करता है, जो अपने घरों में ऑफिस का निर्माण करने या उनका रिनोवेशन करने की योजना बना रहे हैं.
यह स्टार्टअप, नए निर्माण की योजना बना रहे विभिन्न परियोजना मालिकों को देशभर के आर्किटेक्ट्स/इंटीरियर डिजाइनर्स की विस्तृत डायरेक्ट्री उपलब्ध करवाता है. साथ ही परियोजना से जुड़ी जरूरतों को इस मंच पर पोस्ट करने की सुविधा भी देता है और उन जरूरतों के लिए तुरंत विशेषज्ञों की त्वरित प्रतिक्रिया भी उपलब्ध करवाता है.
हुसैन जौहर व मुस्तफा जौहर द्वारा 2016 में स्थापित मेकमायहाउस डॉट कॉम आपके सपनों के घर या दफ्तर की कल्पना को सच में बदलने के लिए काम करता है.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कंस्ट्रक्शन उद्योग असंगठित
भारत में कंस्ट्रक्शन उद्योग बहुत असंगठित है. लिहाजा डिजाइनर या कॉन्ट्रैक्टर को ढूंढ़ना बहुत झंझट का काम है. वहीं इस क्षेत्र में सेवाएं देने वालों यानी डिजाइनर्स/कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए नया काम पाना मुश्किल होता है. ऐसे में इन दोनों समस्याओं का हल मेकमायहॉउस उपलब्ध करवा रहा है.
मनचाहा डिजाइन चुनें
इस प्लेटफॉर्म पर 1000 से भी अधिक क्रिएटिव डिजाइंस, फ्लोर प्लान्स, 3डी/2डी इलेवेशन डिजाइंस, व्यावसायिक बिल्डिंगों, होटलों, रो हाउसेस तथा अपार्टमेंट्स की तमाम श्रेणियों में उपलब्ध स्ट्रक्चरल तथा वर्किंग डिजाइंस आदि उपलब्ध हैं. परियोजना मालिक इनमें से अपनी पसंद की योजना को तुरंत चुन सकते हैं और बिना समय बरबाद किए निर्माण कार्य को प्रारम्भ कर सकते हैं.
कंपनी के संस्थापक तथा क्रिएटिव हेड, हुसैन जौहर ने बताया कि डिजाइनिंग के लिए हमारे जूनून तथा वर्तमान में इस क्षेत्र की कमियों के साथ ही एक बड़े बाजार की जरूरतों ने हमें मेकमायहाउस डॉट कॉम की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया. मेकमायहाउस, ऑनलाइन अप्रोच के साथ प्रोफेशनल्स को देशभर में नाम और धन दोनों कमाने में सहायक बन रहा है.
(आईएएनएस से)
08:08 PM IST