Real Estate news: घरों के दाम देश के आठ शहरों में 3-7% बढ़े, जानें बिक्री में क्या रहा ट्रेंड
Real Estate news: मकानों की बिक्री 2021 में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,05,936 यूनिट हो गई, जो इससे पिछले साल 1,82,639 यूनिट थी. प्रॉपटाइगर ने कहा कि 2020 की तुलना में 2021 में नई सप्लाई में तेज ग्रोथ देखी गई
Real Estate news: देश के आठ बड़े शहरों में घरों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सीमेंट और स्टील जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आठ प्रमुख शहरों (Home prices in top 8 cities) में पिछले साल घरों की कीमतों में 3-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, संपत्ति ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
कितनी रही मकानों की बिक्री
खबर के मुताबिक, प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - एनुअल राउंड-अप 2021’ में कहा कि मकानों की बिक्री 2021 में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,05,936 यूनिट हो गई, जो इससे पिछले साल 1,82,639 यूनिट थी. प्रॉपटाइगर ने कहा कि 2020 की तुलना में 2021 में नई सप्लाई में तेज ग्रोथ देखी गई और यह आंकड़ा 1.22 लाख यूनिट से बढ़कर 2.14 लाख यूनिट हो गया, जो 75 प्रतिशत की ग्रोथ को दर्शाता है.
रियल एस्टेट बाजार ने तेजी से वापसी की
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बाद सरकार के समर्थन उपायों, बेहतर उपभोक्ता भावना और स्थिर कीमतों के चलते यह बढ़ोतरी देखने को मिली. हाउसिंग डॉटकॉम, मकान डॉटकॉम और प्रॉपटाइगर डॉटकॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि भारत में रियल एस्टेट बाजार ने तेजी से वापसी की है और सरकार के समर्थन तथा कम ब्याज दर के चलते इस क्षेत्र में गति बरकरार रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेडी टू मूव घरों को प्राथमिकता
एक दूसरे सर्वे रिपोर्ट में कहा गया कि घर खरीदार रेडी टू मूव घरों को प्राथमिकता दे रहे हैं. ग्राहक कीमत और फिर डेवलपर की विश्वसनीयता पर भी खासतौर पर गौर कर रहे हैं. प्रोजक्ट का डिजाइन और उसकी जगह उनके लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि, इसके बावजूद देश के बड़े शहरों में बड़ी संख्या में तैयार फ्लैट या मकान बिकने के इंतजार में तैयार खड़े हैं.
06:17 PM IST