Funding Winter के बीच आई Startups से जुड़ी Good News, जुलाई के महीने में उठाई बंपर Funding, जानिए कितनी
भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को जुलाई महीने में एक अरब डॉलर से ज्यादा का फंड जुटाने में सफलता मिली है. स्टार्टअप में फंडिंग को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से आम बजट 2024-25 में एंजेल टैक्स को हटा दिया गया है.
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के बीच जुलाई का महीना भारत के तमाम स्टार्टअप्स (Startups) के लिए शानदार रहा है. जुलाई में कंपनियों ने तगड़ी फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. बता दें कि अभी भारत में कुल मिलाकर 1.4 लाख स्टार्टअप (Startups In India) हैं, जो डीपीआईआईटी (DPIIT) से मान्यता प्राप्त हैं.
भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को जुलाई महीने में एक अरब डॉलर से ज्यादा का फंड जुटाने में सफलता मिली है. स्टार्टअप में फंडिंग को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से आम बजट 2024-25 में एंजेल टैक्स को हटा दिया गया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई में स्टार्टअप ने 126 डील के तहत कुल 1.03 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इसमें से 28 डील ग्रोथ या लेट स्टेज की है, जिसमें 725 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया है.
वहीं, 72 डील शुरुआती स्टेज की है, जिसमें 311.83 मिलियन डॉलर जुटाए गए हैं. वहीं, 26 डील में जुटाई गई राशि का खुलासा नहीं किया गया है और हालांकि, यह शुरुआती चरण की डील है. जुलाई में दो भारतीय स्टार्टअप को 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंडिंग जुटाने में सफलता मिली है. ई-कॉमर्स स्टार्टअप पर्पल और ऑटोमोटिव टेक स्टार्टअप रैपिडो दोनों में से हर एक ने 120 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
इसके बाद ऑनलाइन होटल चेन ओयो ने 50 मिलियन डॉलर, फिनटेक कंपनी नावी ने 38 मिलियन डॉलर और कंज्यूमर टेक कंपनी अर्बन कंपनी की ओर से 38 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई गई है. इससे पहले जून में भारतीय स्टार्टअप की ओर से 1.93 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई गई थी. इसकी वजह बड़े स्टार्टअप जेप्टो द्वारा 665 मिलियन डॉलर की फंडिंग एक बार में जुटाना था.
2024 के पहले सात महीनों में भारतीय स्टार्टअप की ओर से कुल 8 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई जा चुकी है. 2023 में पूरे वर्ष के लिए यह आंकड़ा 11 अरब डॉलर और 2021 एवं 2022 में यह आंकड़ा 38 अरब डॉलर और 25 अरब डॉलर पर था.
(IANS से इनपुट के साथ)
08:40 AM IST