Funding Winter: खुद का स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे हैं? कोई फैसला लेने से पहले देख लें ये डराने वाले आंकड़े
Funding Winter: स्टार्टअप (Startup) की दुनिया के लिए साल 2023 बेहद बुरा साबित हुआ है. साल की शुरुआत के साथ ही शुरू हुआ फंडिंग विंटर (Funding Winter) लगातार गहराता जा रहा है.
वेंचर कैपिटल की तरफ से लगातार स्टार्टअप को दी जाने वाली फंडिंग गिरी है.
वेंचर कैपिटल की तरफ से लगातार स्टार्टअप को दी जाने वाली फंडिंग गिरी है.
Funding Winter: स्टार्टअप (Startup) की दुनिया के लिए साल 2023 बेहद बुरा साबित हुआ है. साल की शुरुआत के साथ ही शुरू हुआ फंडिंग विंटर (Funding Winter) लगातार गहराता जा रहा है. अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल के शुरुआती 5 महीनों में ही स्टार्टअप्स की फंडिंग में करीब 79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल की तरफ से लगातार स्टार्टअप को दी जाने वाली फंडिंग गिरी है. यही वजह है कि एक के बाद एक कई स्टार्टअप ने लोगों को नौकरी (Startup Layoffs) से निकाला है.
Venture Intelligence की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल यानी 2022 में जनवरी से लेकर मई तक तमाम स्टार्टअप्स को करीब 15.7 अरब डॉलर की फंडिंग मिली थी. वहीं इस साल इन 5 महीनों के दौरान महज 3.3 अरब डॉलर यानी करीब 27,000 करोड़ रुपये की ही फंडिंग मिली है. जहां पिछले साल स्टार्टअप्स ने फंडिंग के करीब 613 राउंड किए थे, वहीं इस साल महज 247 राउंड की फंडिंग ही हुई है.
सिर्फ मई महीने के आंकड़े भी डराने वाले
अगर सिर्फ मई के महीने की बात करें तो निवेशकों ने करीब 53 फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया और लगभग 948 मिलियन डॉलर की फंडिंग की. वहीं पिछले साल मई में निवेशकों ने 108 फंडिंग राउंड किए थे और लगभग 1.68 अरब डॉलर का निवेश किया था. जहां एक ओर फंडिंग में साल दर साल के आधार पर करीब 44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर डील्स की संख्या की बात करें तो वह आधी से भी कम रह गई है. अच्छी बात ये है कि फंडिंग अमाउंट में महीने दर महीने के आधार पर बढ़त देखने को मिली है. अप्रैल में करीब 46 डील हुई थीं और लगभग 342 मिलियन डॉलर की फंडिंग हुई थी.
शुरुआती दौर की डील्स में भारी गिरावट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
जनवरी से मई के दौरान करीब 142 अर्ली स्टेज यानी शुरुआती दौर की डील हुई हैं, जिनके तहत स्टार्टअप्स को करीब 549 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. पिछले साल करीब 310 डील हुई थीं, यानी इस साल लगभग 54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल इस अवधि में अर्ली स्टेज डील्स के तहत स्टार्टअप्स को करीब 1255 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी, जिसमें इस साल करीब 56 फीसदी की गिरावट आई है.
करीब 27 हजार लोगों की गई नौकरी
स्टार्टअप की बात करें तो फंडिंग के नजरिए से तो उन्हें दिक्कत हो ही रही है, साथ ही बहुत सारे लोगों की नौकरियां भी गई हैं. स्टार्टअप न्यूज पोर्टल Inc42 के हवाले से आईएएनएस में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टार्टअप्स से करीब 27 हजार टेक कर्मचारियों की नौकरी गई है. वहीं स्टार्टअप की दुनिया में छंटनी पर नजर रखने वाले एक स्टार्टअप Layoffs.fyi के मुताबिक सिर्फ 2023 में करीब 731 टेक कंपनियों ने दुनिया भर में 2 लाख से भी अधिक लोगों को नौकरी से निकाला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:48 PM IST