इस क्लीनटेक Startup ने जुटाए करीब ₹13 करोड़, पानी के ट्रीटमेंट से जुड़ा है ये बिजनेस, जानिए कहां होगा Funding का इस्तेमाल
क्लीनटेक स्टार्टअप फ्लुइड एनालिटिक्स (Fluid Analytics) ने प्रवेगा वेंचर्स के नेतृत्व में प्री-सीरीज ए राउंड के तहत 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
क्लीनटेक स्टार्टअप फ्लुइड एनालिटिक्स (Fluid Analytics) ने प्रवेगा वेंचर्स के नेतृत्व में प्री-सीरीज ए राउंड के तहत 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इसमें एक एंजेल निवेशक ने भी पैसे लगाए हैं.
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस फंडिंग का उपयोग एक वैश्विक स्केल-अप विस्तार के लिए किया जाएगा. इसके तहत उत्तरी अमेरिका पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि वहां बिजनेस फैलाया जा सके.
निधि जैन (Nidhi Jain) और आसिम आर. भालेराव (Asim R. Bhalerao) ने Fluid Analytics की शुरुआत की थी. यह स्टार्टअप पानी के इंफ्रास्ट्रक्चर की हेल्थ, पानी के रास्तों की हालत और पानी की वजह से फैलने वाली बीमारियों पर नजर रखता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्टार्टअप दावा करता है कि उसने सफलतापूर्वक समाधान लागू किया है. इसने अब तक 1.5 अरब लीटर अरब वेस्ट वॉटर को मॉनिटर किया है. यह हर रोज करीब 80 करोड़ लीटर पानी का ट्रीटमेंट और रीयूज करता है.
02:40 PM IST