फिनटेक Startup CirclePe ने जुटाई करीब ₹8.3 करोड़ की Funding, जानिए किस-किस ने लगाए हैं इसमें पैसे
फिनटेक स्टार्टअप CirclePe ने प्री-सीड फंडिंग राउंड में करीब 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
फिनटेक स्टार्टअप CirclePe ने प्री-सीड फंडिंग राउंड में करीब 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व OTP Ventures ने किया है, जो एक वेंचर कैपिटल फर्म है, जिसकी स्थापना भारतपे के पूर्व सीईओ सुहैल समीर ने कुणाल सूरी और सौरभ वशिष्ठ जैसे उद्यमियों के साथ मिलकर की थी. इस फंडिंग राउंड में 1947 Rise, iSeed, IIT Delhi और Venture Catalysts ने भी हिस्सा लिया है.
प्रमुख निवेशकों के अलावा, प्री-सीड राउंड में विभिन्न संगठनों के एंजेल निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं, जिनमें OfBusiness, BharatPe, Uni Cards और OYO के सीएक्सओ शामिल हैं. ये तमाम तरह के निवेशक सर्किलपे के लिए भरपूर अनुभव और रणनीतिक समर्थन लेकर आते हैं, क्योंकि इसका उद्देश्य किराए के बाजार में हलचल पैदा करना है.
इस स्टार्टअप की शुरुआत नवन जयसवाल और अंकुर यादव ने की थी, जो एक शानदार "स्मार्ट रेंटिंग" समाधान प्रदान करता है. स्टार्टअप ने कहा है कि यह दृष्टिकोण क्रेडिट-योग्य किराएदारों को जीरो सिक्योरिटी डिपॉजिट का विकल्प चुनने की इजाजत देता है. किराएदार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के केवल अपने मासिक किराए का भुगतान करने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
सर्किलपे रेंटिग को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इस स्टार्टअप का मकसद किराएदारों द्वारा भुगतान किए जाने वाले भारी सिक्योरिटी डिपॉजिट की जरूरत को खत्म करना है. इससे ना केवल किराएदारों पर वित्तीय बोझ को कम होगा, बल्कि मकान मालिकों और साथ मिलकर रहने वालों का भी फायदा होगा. किराए की प्रक्रिया को सरल बनाकर, सर्किलपे किराएदारों और मकान मालिकों दोनों के लिए समग्र किराए के अनुभव को बढ़ा रहा है.
सुहैल समीर के नेतृत्व वाली ओटीपी वेंचर्स भी इस साल जून तक अपना पहला फंड 400 करोड़ रुपये (लगभग 48 मिलियन डॉलर) पर बंद करने की सोच रही है. इस फंड का लक्ष्य फिनटेक और प्रॉपटेक क्षेत्रों में अधिक इनोवेटिव स्टार्टअप का समर्थन करना है, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत किया जा सके.
06:51 PM IST