होम » स्टार्ट अप्स » लॉजिस्टिक्स Startups का बदल गया है फोकस, जानिए अब किस प्लानिंग के साथ काम कर रही हैं ये कंपनियां
लॉजिस्टिक्स Startups का बदल गया है फोकस, जानिए अब किस प्लानिंग के साथ काम कर रही हैं ये कंपनियां
पहले लॉजिस्टिक्स की कंपनियां (Logistics Startups) लागत औंर संतुष्टि पर सबसे ज्यादा फोकस करती थी. वहीं अब सामान की अंतिम मील (Last Mile) तक सप्लाई करने के साथ-साथ बिजनेस स्केल करने में आने वाली लागत और उसकी स्पीड उनकी प्राथमिकता बन गई है.
हाल ही में आई लास्ट-माइल ट्रेंड्स रिपोर्ट 2024 (Last-mile trends report 2024) के अनुसार पहले लॉजिस्टिक्स की कंपनियां (Logistics Startups) लागत औंर संतुष्टि पर सबसे ज्यादा फोकस करती थी. वहीं अब सामान की अंतिम मील (Last Mile) तक सप्लाई करने के साथ-साथ बिजनेस स्केल करने में आने वाली लागत और उसकी स्पीड उनकी प्राथमिकता बन गई है. रिपोर्ट में कहा गया, “अंतिम छोर तक आपूर्ति में अब सर्वोच्च प्राथमिकता लागत और गति है. इसकी सुई लागत और संतुष्टि से लागत और गति पर स्थानांतरित हो गई है.”
रिपोर्ट का अनावरण इस सप्ताह माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से प्रौद्योगिकी मंच फारआई द्वारा आयोजित 'द लास्ट माइल लीडर्स इवेंट' के दौरान किया गया. फारआई के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुशल नाहटा ने कहा कि अगले पांच साल के भीतर स्वायत्त ड्रोन 30 प्रतिशत शहरी आपूर्ति को संभाल लेंगे, जिससे आपूर्ति का समय और लागत नाटकीय रूप से कम हो जाएगी.
यह रिपोर्ट पांच महाद्वीपों के 300 से अधिक दिग्गजों के विचारों पर आधारित थी. ये दिग्गज 100 अरब डॉलर से अधिक संयुक्त राजस्व वाली कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते थे. रिपोर्ट के अनुसार, 300 प्रतिभागियों में से आधे से अधिक ने कहा कि वे सामान की आपूर्ति उसी दिन/अगले दिन करते हैं.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.