Drone से जुड़े इस Startup ने जुटाए ₹125 करोड़, जानिए कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल
बेंगलुरु के Drone Startup Aereo ने हाल ही में 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 125 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है.
बेंगलुरु के Drone Startup Aereo ने हाल ही में 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 125 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. सीरीज बी के इस फंडिंग राउंड (Funding Round) का नेतृत्व 360 ONE Asset ने किया है. इस फंडिंग राउंड में कंपनी के मौजूदा निवेशक StartupXseed Ventures और Navam Capital ने भी हिस्सा लिया है.
कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल?
Aereo के सीईओ और को-फाउंडर विपुल सिंह ने कहा है कि इस फंडिंग से कंपनी को बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी. वह बोले कि कंपनी की प्रॉपराइटरी ड्रोन टेक और 360 ONE Asset की पार्टनरशिप से कंपनी को अपना मकसद पूरा करने में मदद मिलेगी. कंपनी का मकसद है कि ड्रोन इंडस्ट्री को 10 अरब डॉलर तक बढ़ाया जाए, ताकि एक ग्लोबल फुटप्रिंट बनाया जा सके.
क्या करती है कंपनी?
Aereo की शुरुआत साल 2013 में आईआईटी कानपुर में Suhas Banshiwala और Vipul Singh ने की थी. यह कंपनी अपनी प्रॉपराइटरी ड्रोन टेक्नोलॉजी और एआई से चलने वाले डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनियों को उनके कैपिटल असेट्स को मैनेज करने के सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इस स्टार्टअप का सेक्टर-आधारित सॉल्यूशन माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, अरबन-रूरल डेवलपमेंट, जमीन के रिकॉर्ड और अन्य इंडस्ट्री को सर्विस देता है. पिछले 2 सालों में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 400 फीसदी तक बढ़ गया है. कंपनी की मार्केट में पोजीशन भी बहुत अहम बनी हुई है.
यह स्टार्टअप कोल इंडिया लिमिटेड का टेक्नोलॉजी पार्टनर है. साल 2019 से ही इस स्टार्टअप ने टाटा स्टील के साथ पार्टनरशिप की हुई है. इसके अलावा इस स्टार्टअप ने 45 हजार से भी अधिक गांवों की मैपिंग करने में अहम रोल अदा किया है. इतना ही नहीं डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के लिए इस स्टार्टअप के जरिए 50 हजार स्क्वायर किलोमीटर की जमीन को कवर किया गया है.
03:19 PM IST