Byju's ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की सैलरी टाली, कुछ समय पहले ही Dunzo ने किया था ऐसा
Byju's के प्रवक्ता ने जी बिजनेस को बताया है कि 'कठिन व्यवसाय पुनर्गठन' के बीच जल्द ही कंपनी पुराने कर्मचारियों का पूरा और अंतिम बकाया चुका देगी. कंपनी ने कहा है कि पुराने कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान करने में देरी के लिए उसे खेद है.
एडटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Byju's ने नौकरी से निकाले गए पुराने कर्मचारियों की सैलरी को कुछ समय के लिए टाल दिया है. अब कंपनी के प्रवक्ता ने जी बिजनेस को बताया है कि 'कठिन व्यवसाय पुनर्गठन' के बीच जल्द ही कंपनी पुराने कर्मचारियों का पूरा और अंतिम बकाया चुका देगी. कंपनी ने कहा है कि पुराने कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान करने में देरी के लिए उसे खेद है. कंपनी ने कहा कि वह अपने सभी दायित्वों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि कुछ समय पहले ही एक क्विक ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo ने भी अपने पूर्व कर्मचारियों की सैलरी टाल दी थी.
कुछ समय पहले ही कंपनी की तरफ से पूर्व कर्मचारियों एक ईमेल के जरिए सूचना दी गई थी. बताया गया था कि उन्हें जो भुगतान 15 सितंबर को किया जाना था, अब वह भुगतान 17 नवंबर तक हो सकेगा. कंपनी ने पूर्व कर्मचारियों की फाइनल सैलरी देने में देरी होने के लिए खेद जताया था.
जून में 1000 कर्मचारियों को निकाला था नौकरी से
बता दें कि इसी साल जून के महीने में Byju's ने करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. पिछले साल अप्रैल से ही पूरी दुनिया में छंटनी का जो दौर शुरू हुआ था, वह रुकने का ना नहीं ले रहा है. इस छंटनी के दौरान में Byju's के मार्केटिंग, सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट के साथ-साथ प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी की टीमों के कर्मचारियों पर असर पड़ा था. यह भी कहा जा रहा था कि छंटनी में वाइटहैट जूनियर के कर्मचारी भी शामिल थे.
TRENDING NOW
Byju's की तरफ से की गई छंटनी में अधिकतर कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें थर्ड पार्टी के जरिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया था. बता दें कि तमाम कंपनियां ये प्रैक्टिस करती हैं, जब उन्हें आने वाले दिनों में बिजनेस को लेकर कोई अनिश्चितता होती है. अगर लगता है कि रेवेन्यू या मुनाफा घट सकता है तो कंपनी पहले से ही कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारी रखती है, ताकि बाद में कंपनी की लागत अधिक ना हो जाए.
अपने कर्ज को चुकाने की कोशिशों में लगी है कंपनी
इस बीच, एडटेक प्रमुख 80 करोड़ से 1 अरब डॉलर की रकम जुटाने के लिए एपिक और ग्रेट लर्निंग जैसी अपनी कुछ सहायक कंपनियों को बेचने पर विचार कर रही है. ऐसी खबरों के बीच कि कंपनी ने अपने बकाया 1.2 अरब डॉलर टर्म लोन बी (टीएलबी) को चुकाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है. मामले से परिचित लोगों के अनुसार, Byju's अमेरिका के किड्स लर्निंग प्लेटफॉर्म एपिक से 40-50 करोड़ डॉलर तक जुटाने की योजना बना रहा है, जिसे उसने मई 2022 में लगभग 50 करोड़ डॉलर में अधिग्रहीत किया था.
खबर है कि Byju's एजुकेशन और अपस्किलिंग फर्म ग्रेट लर्निंग को बेचने और 500 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाने पर भी विचार कर रही है. ऐसी खबरें भी सामने आईं कि कंपनी प्रस्ताव स्वीकार होने पर 3 महीने के अंदर 30 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाने की पेशकश कर रही है. वहीं बाकी की रकम अगले तीन महीनों में चुकाएगी. बताया जा रहा है कि कंपनी के कर्जदाता उसके इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहे हैं.
02:10 PM IST