जानिए कौन हैं अंकुश अग्रवाल, जिन्हें Ola में Bhavish Aggarwal ने दी बड़ी पोजीशन, क्या है दोनों में कनेक्शन?
ओला (Ola) के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के ने हाल ही में अंकुश अग्रवाल (Ankush Aggarwal) को कंपनी में एक बड़ा पद दिया है. उन्होंने अंकुश अग्रवाल को ओला फाइनेंशियल सर्विसेस (Ola Financial Services) का चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर नियुक्त किया है.
ओला (Ola) के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के ने हाल ही में अंकुश अग्रवाल (Ankush Aggarwal) को कंपनी में एक बड़ा पद दिया है. उन्होंने अंकुश अग्रवाल को ओला फाइनेंशियल सर्विसेस (Ola Financial Services) का चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर नियुक्त किया है. कुछ समय पहले ही हेमंत बख्शी ने ओला कैब्स (Ola Cabs) के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद ये बड़ी नियुक्ति हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार अंकुश अग्रवाल ओला कैब्स की सीनियर लीडरशिप का हिस्सा होंगे.
कौन हैं अंकुश अग्रवाल?
अंकुश अग्रवाल और कोई नहीं, बल्कि भाविश अग्रवाल के भाई हैं. अंकुश ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. साल 2022 में अंकुश ने अपने स्टार्टअप Avail Finance को ANI Technologies को बेच दिया, जो ओला की पैरेंट कंपनी है. उन्होंने अपना स्टार्टअप 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 415 करोड़ रुपये में शेयर स्वैप डील के तहत बेचा था. इसके बाद वह ओला इलेक्ट्रिक में आ गए, जहां उन्हें चीफ बिजनेस ऑफिसर की भूमिका मिली.
Avail Finance की शुरुआत उन्होंने 2017 में की थी. उन्होंने सफलता पूर्वक करीब 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई थी. Avail Finance भारत का पहला नियो बैंक है, जो ब्लू कॉलर कर्मचारियों को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराता है. अंकुश ने 2012 में ओला को ज्वाइन किया था. तब वह बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कंपनी में आए थे. वह 4 लोगों की एक प्रोग्रामिंग टीम का हिस्सा थे, जिसने यूजर्स को मोबाइल फोन से कैब बुक करने की सुविधा देने के लिए एंड्रॉएड ऐप बनाया था.
कई देशों में बंद किया बिजनेस, भारत पर फोकस
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ओला (Ola) ने हाल ही में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपना कामकाज समेटने का फैसला किया था. ओला मोबिलिटी के प्रवक्ता ने कहा था- ‘हमारा कामकाज तेजी से बढ़ रहा है और हम भारत में लाभदायक स्थिति में और क्षेत्र में अगुवा बने हुए हैं. न केवल व्यक्तिगत परिवहन में बल्कि ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग कारोबार में भविष्य इलेक्ट्रिक है. साथ ही भारत में विस्तार के लिए काफी अवसर हैं.’ बता दें कि कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ भी लाने की प्लानिंग कर रही है.
04:31 PM IST