Assocham का 2 दिन का UP-MSME Summit शुरू होगा 26 जून से, जानिए छोटे व्यापारियों को क्या मिलेगी मदद
उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ आगामी 26-27 जून को लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश- एमएसएमई सम्मेलन’ आयोजित करेगा. इसके जरिए उद्यमों को नई टेक्नोलॉजी और रणनीतियों से रूबरू कराया जाएगा.
उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ आगामी 26-27 जून को लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश- एमएसएमई सम्मेलन’ आयोजित करेगा. ये देश के कुटीर, लघु और मझोले उद्यमों (MSME) को और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए किया जा रहा है. इसके जरिए उद्यमों को नई टेक्नोलॉजी और रणनीतियों से रूबरू कराया जाएगा.
एसोचैम की तरफ से सोमवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक यह सम्मेलन ‘अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस’ के अवसर पर आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में एमएसएमई इकाइयों के प्रतिनिधि और इस क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे.
साथ ही कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे. बयान के अनुसार, राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली सरकार की नीतियों के अनुरूप यह कार्यक्रम एसोचैम की ‘विकसित भारत के लिये एमएसएमई दृष्टिकोण’ का हिस्सा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस दो दिन के सम्मेलन में एमएसएमई इकाइयों के प्रतिनिधियों और संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों के बीच विषय आधारित चर्चा सत्र, खरीदार-विक्रेता सम्मेलन, क्षेत्र आधारित गोलमेज चर्चा, उद्योग-सरकार बैठकें और भारतीय एमएसएमई के लिये देश के प्रमुख बाजारों में पैठ बनाने की रणनीतियों पर चर्चा के लिए विशेष सत्र आयोजित किये जाएंगे.
04:13 PM IST