AI स्टार्टअप EaseMyAI ने जुटाए 3 करोड़ रुपये, जानिए कंपनी कहां इस्तेमाल करेगी ये पैसे
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन की सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म EaseMyAI ने 3 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग Inflection Point Ventures (IPV) के नेतृत्व में उठाई गई है, जो सीड राउंड की फंडिंग है.
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन की सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म EaseMyAI ने 3 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह फंडिंग Inflection Point Ventures (IPV) के नेतृत्व में उठाई गई है, जो सीड राउंड की फंडिंग है. यह स्टार्टअप इन पैसों का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सेल्स और मार्केटिंग टीम के रिक्रूटमेंट और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क बढ़ाने में करेगा.
EasemyAI तमाम बिजनेस को एंड टू एंड सॉल्यूशन मुहैया कराता है, जिसके तहत एआई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कंपनी के ऑपरेशन और प्रोसेस को ऑटोमेट किया जाता है. इससे इन बिजनेस को ये फायदा होता है कि उन्हें मैनुअल वर्क पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होता है और वह अपना सारा फोकस कोर बिजनेस पर रख सकते हैं.
आर्टीफीशियल कंपनी EaseMyAI की शुरुआत साल 2022 में गगन रंधावा, यमन भारद्वाज, सुरेंद्र संचेती और जेकिन डेधिया ने की थी. यह कंपनी तमाम बिजनेस के ऑपरेशन को मैनुअल से हटाकर ऑटोमेट करने की सेवा देती है. इससे बहुत सारी एरर से भी निजात मिल जाती है. कंपनी की तरफ से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौजूदा वक्त में इस कंपनी का बिजनेस सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों तक फैला है. इस कंपनी का बिजनेस Sri Lanka, Bahrain, UAE, Netherlands, Singapore और Japan जैसे देशों तक फैला हुआ है. कंपनी अब अपने बिजनेस को अमेरिका के बाजार तक ले जाने की योजना बना रही है.
Inflection Point Ventures एक एंजेल निवेशक प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए 8,600 CXOs, HNIs और प्रोफेशनल्स साथ मिलकर स्टार्टअप्स में पैसे लगाते हैं. इसी साल मार्च में इसने 50 मिलियन डॉलर के CAT 2 AIF Physis Capital लॉन्च करने की घोषणा की थी, जिसके जरिए स्टार्टअप्स की प्री-सीरीज ए और बी राउंड की फंडिंग में पैसे लगाए जाते हैं.
11:52 AM IST