Festive Sale से पहले Amazon ने 50 हजार इनफ्लुएंसर्स का कमीशन बढ़ाया, जानिए किसे होगा फायदा
जल्द ही अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले अमेजन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए करीब 50 हजार क्रिएटर्स के लिए कमीशन को बढ़ा दिया है.
जल्द ही अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले अमेजन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए करीब 50 हजार क्रिएटर्स के लिए कमीशन को बढ़ा दिया है. बता दें कि यह क्रिएटर्स वह हैं, जो अमेजन के इनफ्लुएंसर मार्केटिंग नेटवर्क का हिस्सा हैं. इन क्रिएटर्स के नामों की कोई लिस्ट कंपनी ने जारी नहीं की है, लेकिन अगर आप भी एक क्रिएटर हैं और इस नेटवर्क का हिस्सा हैं, तो अब आपको अमेजन की तरफ से ज्यादा कमीशन मिलेगा.
अमेजन इंडिया की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि रिवाइज्ड स्ट्रक्चर के तहत कमीशन बढ़ा दिए गए हैं. फैशन, ब्यूटी, पर्सनल केयर अप्लायंस, होम, किचन, खिलौने जैसी कैटेगरी में कंपनी ने कमीशन को डेढ़ से दोगुना तक बढ़ा दिया है. वहीं फैशन और लगेज कैटेगरी में कमीशन को 5 फीसदी से बढ़ाते हुए 9 फीसदी कर दिया गया है. इनके अलावा स्पोर्ट्स इक्विपमेंट कैटेगरी में ऑनलाइन सेलेब्स को दिया जाने वाला कमीशन 2.5 फीसदी से बढ़ाते हुए सीधे 7.5 फीसदी कर दिया गया है.
27 सितंबर से शुरू हो रही है सेल
अमेजन इंडिया अपनी सालाना त्योहारी सेल ‘अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ लेकर आ गई है. कंपनी ने कहा कि यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें प्राइम सदस्यों के लिए 24 घंटे पहले पहुंच मिलेगी. अमेजन ने कहा कि उसके 14 लाख से अधिक विक्रेता ग्राहकों के लिए करोड़ों उत्पादों की पेशकश लेकर आ रहे हैं.
फ्लिपकार्ट की सेल भी 27 सितंबर से होगी शुरू
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा, ‘‘त्योहारी सेल ‘बिग बिलियन डेज 2024’ 27 सितंबर से हर ग्राहक के लिए लाइव हो जाएगी. हालांकि, वीआईपी और फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों को 24 घंटे पहले ही इस सेल तक पहुंच मिलने लगेगी.’’ वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह इस त्योहारी सेल के दौरान देशभर में अपनी आपूर्ति शृंखला में सीधे एक लाख से अधिक नई नौकरियां पैदा कर रही है.
मिंत्रा की सेल 25 सितंबर से
फ्लिपकार्ट के फैशन एवं लाइफस्टाइल मंच मिन्त्रा की सालाना सेल 25 सितंबर से शुरू होगी. मिन्त्रा ने कहा कि उसके लॉयल्टी कार्यक्रम के सदस्यों को 24 घंटे पहले ही पहुंच मिल जाएगी.
12:25 PM IST