स्टार्टअप बिजनेस का आपके बच्चे के पास है गुड आइडिया तो यहां है सपने पूरे करने का गोल्डन मौका
Eureka Junior 2021: क्लास 6 से 12वीं तक के बच्चों के लिए IIT Bombay एक खास प्रतियोगिता लेकर आया है, जिसमें उनके स्टार्टअप का सपना पूरा हो सकता है.
IIT Bombay लेकर आया बच्चों के लिए एक खास प्रतियोगिता. (Source: Pixabay)
IIT Bombay लेकर आया बच्चों के लिए एक खास प्रतियोगिता. (Source: Pixabay)
Eureka Junior 2021: अगर आपके बच्चे के पास भी बिजनेस को लेकर कोई शानदार आइडिया है, तो वो भी हो सकता है अपने स्टार्टअप का मालिक. IIT Bombay की एंटरप्रेन्योरशिप सेल एक सुनहरा मौका लेकर आई है, जहां आपके क्लास 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चे के आइडिया को एक सचमुच के बिजनेस में बदला जा सकता है.
IIT Bombay क्लास 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए यूरेका जूनियर 2021 (Eureka Junior 2021) लेकर आया है. Eureka Junior एक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता है, जिसमें क्लास 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. स्टूडेंट्स इसमें अपने अनोखे बिजनेस आइडिया लेकर आ सकते हैं, जिन्हें बिजनेस एक्सपर्ट्स की देखरेख मिलेगी.
#AmritMahotsav #cbseforstudents #CBSE
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 14, 2021
Eureka! Junior, a business plan competition for young students
For details, logon to: https://t.co/XAWJf3nEku@dpradhanbjp @EduMinOfIndia @PIB_India @PTI_News @AkashvaniAIR @DDNewslive pic.twitter.com/kkrptPTNo1
कौन ले सकता है हिस्सा
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
यूरेका जूनियर में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स अकेले या टीम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें टीम मेंबर्स की अधिकतम संख्या तीन होनी चाहिए. इसके साथ ही टीम मेंबर्स अलग क्लास के भी हो सकते हैं. हालांकि इसके लिए तीन अलग कैटेगरी सेट हैं, जिसमें क्लास 6-8 तक के स्टूडेंट्स एक साथ, 9-10 एक साथ और 11-12 के स्टूडेंट्स एक साथ भाग ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे कराए रजिस्ट्रेशन
स्टूडेंट्स को यूरेका जूनियर में हिस्सा लेने के लिए 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा लेना है. प्रतियोगिता 26 दिसंबर तक चलेगी. यह प्रतियोगिता 6 फेज में आयोजित होगी और सभी फेज ऑनलाइन आयोजित होंगे. पहले फेज में स्टूडेंट्स को स्टूडेंट्स के लिए एक व्रकशॉप आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें आइडिया जेनरेशन के गुर सिखाए जाएंगे.
क्या हैं फायदे
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 3 लाख रुपये तक के पुरस्कार मिलेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स को मीडिया कवरेज और सर्टिफिकेट भी मिलेगा. प्रतिभागियों के स्टार्टअप के सपने को पूरा करने के लिए वर्कशॉप और बिजनेस एक्सपर्ट्स की सलाह भी मिलेगी.
आइडिया रहेगा सुरक्षित
कंपटीशन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी किसी भी तरह का बिजनेस आइडिया लेकर आ सकते हैं. इसका टेक्नोलॉजी से जुड़ा होना जरूरी नहीं है. इसके अलावा पेश किया गया आइडिया पूरी तरह से सुरक्षित होगा और सिर्फ प्रतियोगिता के निर्णायक ही उसे देख पाएंगे.
08:17 PM IST