गुरुग्राम में हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सिग्नेचर ग्लोबल ने किए तीन समझौते, छह महीने में शेयर दे चुका है 160% रिटर्न
Signature Global Future Plans: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने के लिए भूस्वामियों के साथ पार्टनरशिप की है.
Signature Global Future Plans: रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में आवासीय परियोजनाएं विकसित करने के लिए भूस्वामियों के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं की कुल राजस्व क्षमता 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी ने कुल 21.38 एकड़ के भूखंड पर आवासीय परियोजनाएं विकसित करने के लिए भूस्वामियों के साथ तीन अलग-अलग संयुक्त विकास समझौते (JDA) किए हैं.
Signature Global Future Plans: बिक्री से पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक होगी आय, सेक्टर 71 के नजदीक है भूखंड
सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि प्रमुख शहरों में आवास की बढ़ती मांग के बीच कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए ये समझौते किए हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन जेडीए से संभावित बिक्री आय 5,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी. ये भूखंड गुरुग्राम के सेक्टर 71 में हैं और कंपनी की मौजूदा परियोजनाओं के नजदीक हैं. अग्रवाल ने कहा कि अगले एक से दो साल के भीतर इन परियोजनाओं को पेश करने की उम्मीद है.
Signature Global Future Plans: सात से आठ साल में हरियाणा में शुरू की है 30 आवासीय परियोजनाएं
सिग्नेचर ग्लोबल ने पिछले 7-8 साल में खास तौर से गुरुग्राम, सोहना और करनाल (हरियाणा) में 30 आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं. इनमें से सात परियोजनाओं के तहत घरों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है. प्रदीप अग्रवाल ने इससे पहले जी बिजनस से बातचीत में कहा था कि चालू छमाही में ₹8500 Cr के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना है. 2026 तक ₹1100 Cr के प्रोजेक्ट्स डिलीवरी का लक्ष्य तय किया गया है.
Signature Global Future Plans: सितंबर में आया था कंपनी का IPO, 15.3 फीसदी पर हुई थी प्रीमियम लिस्टिंग
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सिग्नेचर ग्लोबल ने 22 सितंबर को अपना आईपीओ जारी किया था. इसका प्राइस बैंड 366 रुपए से 385 रुपए प्रति शेयर था. इसका लॉट साइज 38 शेयर था. शेयर की 15.3% प्रीमियम लिस्टिंग हुई थी. वहीं, शुक्रवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का स्टॉक 1.14 फीसदी क उछाल के साथ बंद हुआ था. सितंबर के बाद से अभी तक कंपनी का शेयर निवेशकों को 160.17 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
09:11 PM IST